|
पाकिस्तान में विस्फोट, तीन चीनी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के गावादर शहर में एक कार बम धमाके में तीन चीनी इंजीनियर मारे गए हैं. ये इंजीनियर ईरान से लगी सीमा पर एक प्रोजेक्ट के लिए काम करने जा रहे थे. पुलिस के अनुसार नौ लोग घायल भी हुए हैं जिनमें चीनी और पाकिस्तानी कर्मचारी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार अभी ये पता नहीं चल सका है कि विस्फोट के पीछे हाथ किसका है. विस्फोट बलूचिस्तान प्रांत के गावादर शहर में ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे हुआ. चीनी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि चीनी इंजीनियर ईरान सीमा के पास एक बंदरगाह के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए काम करने जा रहे थे. गावादर के पुलिस प्रमुख सत्तार लासी ने समाचार एजेंसी एपी से कहा,"बंदरगाह के नज़दीक एक कार खड़ी थी और जैसे ही बस उसके नज़दीक पहुँची कार में विस्फोट हो गया". उन्होंने कहा कि अभी ये पता नहीं चल सका है कि ये एक आत्मघाती हमला था या ये विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया. हमले पाकिस्तान में पहले भी कई बार विदेशी लोगों पर हमले हो चुके हैं. हाल के समय में सबसे गंभीर घटना मई 2002 में हुई थी जब कराची के शेरैटन होटल के बाहर एक हमले में 11 फ्रेंच इंजीनियरों को मार डाला गया था. ये इंजीनियर एक नई पनडुब्बी बनाने में पाकिस्तानी नौसेना की मदद कर रहे थे. इस घटना के महीने भर बाद ही कराची में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 14 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||