BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 अगस्त, 2004 को 03:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में कार में विस्फोट, दो की मौत
कराची में पहले हुआ विस्फोट
कराची में दो सप्ताह पहले भी कार में विस्फोट हुआ था
पाकिस्तान में कराची शहर के रक्षा क्षेत्र में एक कार में विस्फोट हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं.

घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विस्फोट से एक दर्जन कारों को नुक़सान पहुँचा है और आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं.

विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार सुबह छह बजकर पाँच मिनट पर हुआ.

कराची के पुलिस प्रमुख तारिक़ जमील ने बीबीसी को बताया कि ये धमाका किराए पर कार देने वाली एक कंपनी के दफ़्तर के सामने खड़ी एक कार में हुआ.

जिस समय विस्फोट हुआ उस समय ड्राइवर कार धो रहा था.

पुलिस प्रमुख के अनुसार निशाने पर शायद कंपनी के ही लोग थे. लेकिन पुलिस को अब तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है.

बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर जाँच-पड़ताल कर रहा है. उसके बाद ही और ब्यौरा पता चलने की संभावना है.

पुलिस का कहना है कि हाल ही में कराची में हुए विस्फोट से यह विस्फोट अलग दिखाई देता है.

अभी तक मिली जानकारी से यही संभावना व्यक्त की जा रही है कि विस्फोट रिमोट कंट्रोल के ज़रिए किया गया होगा.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>