|
पाकिस्तान में संघर्ष, 25 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान से लीग क़बायली सीमा पर दो प्रतिद्वंद्वी मौलवियों के समर्थकों के बीच संघर्ष में कम-से-कम 25 लोगों की मौत हो गई है. संघर्ष कई घंटे तक चला और इसमें लगभग 30 लोग घायल भी हो गए. ये झड़प पाकिस्तान के अर्ध स्वायत्त क़बायली इलाक़ों में ख़ैबर एजेंसी में बाड़ा नामक स्थान पर हुई. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि इस संघर्ष का अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा के पास पहले से जारी संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है. ख़ैबर एजेंसी के पास एक और क़बायली क्षेत्र वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने तालिबान और अल क़ायदा के संदिग्ध समर्थकों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखा है. इस महीने के आरंभ में वहाँ सैनिकों और संदिग्ध चरमपंथियों के बीच हुई लड़ाई में 200 से भी अधिक चरमपंथी मारे गए थे. संघर्ष ख़ैबर एजेंसी में मुफ़्ती मुनीर शकीर और मुल्ला सैफ़ुर रहमान के समर्थकों के बीच इस महीने के आरंभ में भी झड़प हुई थी. इसके बाद से इन दोनों मौलवियों को ख़ैबर एजेंसी से बाहर कर दिया गया था और वे तबसे छिपे हुए हैं. मगर उनके सशस्त्र समर्थकों के बीच इस क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए लड़ाई होती रहती है जो पिछले दो दिनों में तेज़ हो गई. बताया जाता है कि मुफ़्ती मुनीर शकीर काफ़ी कट्टरपंथी विचार रखते हैं जबकि मुल्ला सैफ़ुर रहमान इस्लाम की सूफ़ी रीति को मानते हैं. दोनों ही मौलवी एक-दूसरे को इतना नापसंद करते हैं कि दोनों ने इसके लिए इस क्षेत्र में अपने एफ़एम रेडियो स्टेशन खोल लिए हैं. इस स्टेशन से ये दोनों ना केवल अपनी मान्यताओं का प्रचार करते हैं बल्कि एक-दूसरे को जमकर कोसते भी हैं. ताज़ा संघर्ष के बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर महिलाओं और बच्चोंच को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. फ़िलहाल क़बायली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की मदद से दोनों पक्षों को अलग कर दिया है लेकिन इलाक़े में तनाव बना हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों को मुशर्रफ़ की चेतावनी24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, सात की मौत19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष में 30 लोगों की मौत11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाक का अफ़ग़ानिस्तान पर आरोप07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष, 51 की मौत05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में भीषण संघर्ष04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 45 'चरमपंथी' मारे गए02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||