|
मैं कठपुतली नहीं हूँ: मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इन आलोचनाओं को खारिज किया है कि वो अमरीका के कहने पर चरमपंथियों से लड़ रहे हैं. ब्रिटेन के एक समाचारपत्र को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि वो किसी के हाथ की कठपुतली नहीं है और आतंकवाद से निपटना पाकिस्तान के अपने हित में है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के ऊपर अमरीका के साथ नज़दीकी रिश्तों को लेकर आरोप लगते रहे हैं. पिछले महीने ही विपक्षी नेता मौलाना फ़ज़लुर रहमान को सुनने के लिए हज़ारों लोग जमा हुए थे जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को अमरीका के प्रति ज़्यादा झुकाव का आरोप लगाया था. मुशर्रफ़ विरोधी इन ख़बरों के बाद ख़ासे नाराज़ हैं कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तानी क़बायली इलाक़े में अमरीकी फ़ौजें चरमपंथियों को निशाना बना रही हैं. ऐसी ही एक कार्रवाई में 18 आम नागरिक मारे गए थे. हालांकि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने इसकी आलोचना की थी. हाल में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने देश में सक्रिय विदेशी चरमपंथियों को भी चेतावनी दी थी कि वे देश से बाहर निकल जाएँ अन्यथा उनको कुचल दिया जाएगा. ख़बरें हैं कि अमरीका की ओर से पाकिस्तान सरकार पर क़बायली इलाक़े वज़ीरिस्तान पर अधिक नियंत्रण कायम करने का दबाव पड़ रहा है. दुर्गम पहाड़ियों से घिरे इस इलाक़े के बारे में कहा जाता है कि वहाँ तालिबान और अल क़ायदा के सदस्य छिपे हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों को मुशर्रफ़ की चेतावनी24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ अफ़ग़ान राष्ट्रपति पर बरसे06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाक नागरिकों के मुद्दे पर राजदूत तलब23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान की तारीफ़ के बाद बुश लौटे04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष में 30 लोगों की मौत11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाक का अफ़ग़ानिस्तान पर आरोप07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'वज़ीरिस्तान में कई चरमपंथी मारे गए' 06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||