BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 मार्च, 2006 को 08:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ अफ़ग़ान राष्ट्रपति पर बरसे
मुशर्रफ़-करज़ई
दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर गहरे मतभेद हैं
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई की आलोचना करते हुए कहा है कि करज़ई को ये तक पता नहीं है कि उनके देश में क्या चल रहा है.

मुशर्रफ़ ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पिछले महीने तालेबान नेता मुल्ला मोहम्मद उमर के पाकिस्तान में छिपे होने के बारे में जो जानकारी उन्हें सौंपी थी वो किसी काम की नहीं है.

उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को 150 संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों की एक सूची भी सौंपी थी.

 वो जिन टेलीफ़ोन नंबरों की बात कर रहे हैं, उनमें से दो तिहाई निष्क्रिय हैं. सीआईए भी इस बारे में जानती है क्योंकि हम ऐसी सारी सूचनाएँ उनके साथ बाँटते हैं.
जनरल मुशर्रफ़

मुशर्रफ़ ने कहा, "वो जिन टेलीफ़ोन नंबरों की बात कर रहे हैं, उनमें से दो तिहाई निष्क्रिय हैं. सीआईए भी इस बारे में जानती है क्योंकि हम ऐसी सारी सूचनाएँ उनके साथ बाँटते हैं."

निराशा

अफ़ग़ानिस्तान सरकार द्वारा मुहैय्या कराई गई ख़ुफ़िया जानकारियों पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए मुशर्रफ़ ने कहा, "मैं समझता हूँ यह कुछ एजेंटों की पाकिस्तान की छवि ख़राब करने की चाल है, और राष्ट्रपति करज़ई को पता नहीं है कि उनके देश में क्या कुछ चल रहा है."

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय और ख़ुफ़िया सेवा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ षडयंत्र में लगे हुए हैं.

मुशर्रफ़ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति करज़ई को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है.

उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि अफ़ग़ानिस्तान को तालेबान और अल क़ायदा चरमपंथियों से निपटने में पाकिस्तान का सहयोग नहीं मिल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'बुश कश्मीर मसले का हल निकलवाएँ'
01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर पर मध्यस्थता की अपील
14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>