BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 फ़रवरी, 2006 को 02:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर पर मध्यस्थता की अपील
मुशर्रफ़ और बुश
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के साथ परमाणु समझौते के बाद पाकिस्तान ऐसे ही समझौते के लिए पाकिस्तान अमरीका पर दबाव बना रहा है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने अमरीका से कश्मीर विवाद में मध्यस्था करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि विश्व की एक मात्र महाशक्ति होने के नाते ये अमरीका का दायित्व है कि वो इस विवाद को सुलझाने में मदद करे.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने ये अपील ऐसे समय में की है जब अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के भारत और पाकिस्तान यात्रा की तैयारी चल रही है. जॉर्ज बुश मार्च के पहले हफ़्ते में दोनों की यात्रा पर आने वाले हैं.

परवेज़ मुशर्रफ़ की इस अपील पर अभी भारत की प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन भारत कहता रहा है कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की उपस्थिति उसे मंज़ूर नहीं है.

पाकिस्तान हमेशा से तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का पक्षधर रहा है.

इस्लामाबाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ़ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को ये मुद्दा आपस में सुलझाना है और विवाद सुलझाने का ये सही मौक़ा है.

छह दशक पुराने कश्मीर विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के कश्मीरी लोग शांति चाहते हैं.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि वे अमरीका से ऐसी अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह अमरीका की ज़िम्मेदारी भी है और वे उम्मीद करते हैं कि जॉर्ज बुश ज़मीनी हक़ीकत को समझते हैं.

ईरान गैस पाइप लाइन

जनरल मुशर्रफ़ ने ईरान गैस पाइप लाइन पर कहा कि अमरीका के विरोध के बावजूद वे इसके पक्ष में हैं.

 ईरान गैस बेचना चाहता है और पाकिस्तान को गैस की ज़रुरत है, यदि कोई इसका विरोध कर रहा है तो उसे हमें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए
परवेज़ मुशर्रफ़

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बढ़ती अर्थव्यवस्था को इस पाइप लाइन की सख़्त आवश्यकता है.

उल्लेखनीय है कि अमरीका इस गैस पाइप लाइन का विरोध करता रहा है और जब यह बात राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से पूछी गई तो उन्होंने कहा, "ईरान गैस बेचना चाहता है और पाकिस्तान को गैस की ज़रुरत है, यदि कोई इसका विरोध कर रहा है तो उसे हमें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए."

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि अमरीका के साथ व्यापार बढ़ाना पाकिस्तान की प्राथमिकताओं में शामिल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नियंत्रण रेखा पर नई चौकियाँ नहीं
18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
मनमोहन और सज्जाद लोन की मुलाक़ात
14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाक सहयोग को बढ़ावा दें'
18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>