BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 जनवरी, 2006 को 18:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन और सज्जाद लोन की मुलाक़ात
मनमोहन सिंह और सज्जाद लोन
सज्जाद लोन पाँच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मनमोहन सिंह से मिलने दिल्ली गए
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अलगाववादी कश्मीरी नेता सज्जाद लोन से दिल्ली में मुलाक़ात की है.

मनमोहन सिंह ने चार दिन पहले सज्जाद लोन को बातचीत के लिए दिल्ली आने का न्योता दिया था.

दोनों पक्षों ने बातचीत को 'बहुत सकारात्मक और व्यापक' बताया है.

पीपुल्स कॉन्फ़्रेंस पार्टी के नेता सज्जाद लोन कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी गुट के अलावा भारतीय प्रधानमंत्री से बात करनेवाले पहले कश्मीरी अलगाववादी नेता हैं.

लोन के नेतृत्व में पाँच सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने दिल्ली पहुँचा.

 संघर्ष से किसी समस्या के अंत की अपेक्षा बातचीत समस्या के हल का एक सभ्य विकल्प है
सज्जाद लोन

लगभग घंटे भर की बातचीत के बाद सज्जाद लोन ने पत्रकारों से कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक रही और बातचीत की प्रक्रिया को नियमित किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा,"संघर्ष से किसी समस्या के अंत की अपेक्षा बातचीत समस्या के हल का एक सभ्य विकल्प है".

लेकिन उन्होंने कहा कि इस बातचीत से तत्काल किसी तरह के हल की आशा नहीं की जानी चाहिए और ना ही किसी नतीजे के ना आने की सूरत में बातचीत को विफल घोषित कर देना चाहिए.

भारतीय प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार संजय बारू ने इस संबंध में कहा कि दोनों पक्षों में बातचीत को जारी रखने पर सहमति हुई.

 हमारी ये कोशिश है कि जम्मू कश्मीर के सभी समूहों और जनमानस के दिलो-दिमाग़ तक हमारी पहुँच हो सके
मनमोहन सिंह

साथ ही ये भी तय हुआ कि सज्जाद लोन के गुट और अन्य समूहों के साथ और बातचीत की जाएगी.

संजय बारू के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा,"ये ठीक है कि जम्मू-कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार है लेकिन हम ये समझते हैं कि चुनाव प्रक्रिया से बाहर भी कुछ तत्व अवश्य हैं".

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,"हमारी ये कोशिश है कि जम्मू कश्मीर के सभी समूहों और जनमानस के दिलो-दिमाग़ तक हमारी पहुँच हो सके".

प्रेक्षकों का मत है कि भारत सरकार कश्मीर विवाद पर बातचीत का दायरा बढ़ाना चाहती है और शनिवार को हुई बातचीत उसी दिशा में उठाया गया एक क़दम है.

ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस का उदारवादी धड़ा पहले ही भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है. इस गुट ने पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सज्जाद लोन गुट को बातचीत का न्योता
10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>