|
नियंत्रण रेखा पर नई चौकियाँ नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति हो गई है कि नियंत्रण रेखा पर कोई नई चौकी नहीं खोली जाएगी और नया सैन्य निर्माण कार्य भी नहीं होगा. विदेश सचिव स्तर की तीसरे दौर की वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों के बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर ठोस प्रगति की बात नहीं की गई है. दोनों देशों ने आपसी विश्वास क़ायम करने के प्रयासों और वार्ता पर संतुष्टि ज़ाहिर करते हुए कहा है कि इसे अगले दौर में जारी रखा जाएगा. विदेश सचिवों के बीच 17 और 18 जनवरी को दो दिन की वार्ता दिल्ली में हुई, यह तीसरे दौर की बातचीत थी. भारत के विदेश सचिव श्याम सरन और पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ मोहम्मद ख़ान के बीच हुई इस वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान कहा गया है कि दोनों देशों के बीच जम्मू कश्मीर को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बयान में कहा गया है कि इस विषय पर सार्थक बातचीत जारी रखी जाएगी. सहमति दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर मासिक फ़्लैग मीटिंग पर भी सहमति बनी जिसमें दोनों ओर के वरिष्ठ सैनिक अधिकारी आपस में बातचीत करेंगे. पाकिस्तान ने मुंबई में और भारत कराची में अपने वाणिज्य दूतावास फिर से शुरु करने की मंशा को दोहराया है. दोनों देशों ने दोहराया है कि वे एक दूसरे के मछुआरों और दोनों देशों में रखे गए क़ैदियों के बारे में मानवीय आधार पर विचार करेंगे. बयान में भारत और पाकिस्तान दोनों ने कहा है कि परमाणु दुर्घटनाओं का ख़तरा कम करने और परमाणु हथियारों का अनधिकृत उपयोग की आशंका दूर करने के लिए बातचीत जारी रखी जाएगी. बयान में दोनों देशों के बीच अमृतसर-लाहौर और अमृतसर-ननकाना साहिब के बीच बस सेवाएँ शुरु करने और अगले महीने की शुरुआत में खोखरापार-मुनाबाव रेल लाइन शुरु करने के फ़ैसले को दोहराया गया है. इस वार्ता के बाद भारत के विदेश सचिव श्याम सरन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच विभिन्न मसलों पर बातचीत अगले दौर में जारी रहेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||