BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 जनवरी, 2006 को 12:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेल सेवा अजमेर तक बढ़ाने का प्रस्ताव
श्याम सरन और रियाज़ मोहम्मद ख़ान
विदेश सचिवों ने बातचीत के दौरान अब तक उठाए क़दमों की समीक्षा की
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच तीसरे दौर की बातचीत में भारत ने नियंत्रण रेखा के आसपास सुरक्षा चौकियां स्थापित न करने का प्रस्ताव रखा है.

साथ ही भारत ने मुनाबाव-खोखरापार रेल सेवा को अजमेर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है ताकि पाकिस्तान से आनेवाले श्रद्धालुओं को अजमेर शरीफ़ तक आने में तकलीफ़ न हो.

मनाबाव और खोखरापार के बीच एक फ़रवरी से रेल सेवा शुरू होनी है.

भारत का सुझाव था कि नियंत्रण रेखा के आसपास सुरक्षा चौकियाँ स्थापित न की जाएँ और नियंत्रण रेखा पर ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हो.

मंगलवार से नई दिल्ली में शुरू हुई विदेश सचिव स्तर की बातचीत में पहले दिन शांति और सुरक्षा पर चर्चा हुई. बुधवार को कश्मीर पर चर्चा होगी.

बलूचिस्तान का मसला

दो दिनों तक चलने वाली इस बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव श्याम सरन और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रियाज़ मोहम्मद ख़ान कर रहे हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने बताया कि पाकिस्तान ने परमाणु मसले पर आपसी समझ बढ़ाने के लिए कुछ नए सुझाव पेश किए हैं.

लेकिन प्रवक्ता ने इनकी जानकारी देने से इनकार किया और कहा कि अभी इन पर चर्चा होनी है.

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर भारत के बयान का मसला उठाया और इसे अंदरूनी हस्तक्षेप माना.

भारत ने इसे बेबुनियाद बताया और कहा कि भारत का हस्तक्षेप का कोई इरादा नहीं था, उसने केवल पड़ोस की घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी.

भारत ने दूसरी ओर चरमपंथ की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की.

इस बातचीत के दौरान अब तक भरोसा बढ़ाने की दिशा में उठाए गए क़दमों की समीक्षा भी की गई और दोनों पक्षों ने इसे संतोषजनक पाया. इसमें रेल सेवा, बस सेवा और पाँच स्थानों पर नियंत्रण रेखा खोले जाने पर चर्चा हुई.

मुंबई और कराची में वाणिज्य दूतावास खोलने में आ रही कठिनाइयों पर भी बातचीत हुई.

विदेश सचिव स्तर की बातचीत बुधवार को भी जारी रहेगी और इसमें नशीली दवाओं की तस्करी, सियाचिन और कश्मीर पर चर्चा होने की उम्मीद है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-पाक रेल संपर्क पर वार्ता शुरू
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत पर धौंस जमाने का आरोप
03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>