|
'बुश कश्मीर मसले का हल निकलवाएँ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से अनुरोध किया है कि वह इस क्षेत्र की अपनी यात्रा का इस्तेमाल कश्मीर विवाद का हल निकलवाने में करें. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद को हल करने के लिए यह एक अवसर है, इस मुद्दे ने दोनों देशों के संबंध ख़राब कर दिए हैं. हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें तत्काल इस मसले के हल की उम्मीद नहीं है लेकिन साथ ही कहा कि बुश की यात्रा से इस दिशा में प्रगति हो सकती है. उन्होंने इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान में लड़ रहे तालेबान लड़ाकों के लिए आधार बन गया है. हालाँकि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने स्वीकार किया कि चरमपंथी पाकिस्तान की सीमा पार कर अफ़ग़ानिस्तान में हमले करते हैं. उनका कहना था कि इसे रोकने के लिए सेना ने सभी संभव क़दम उठाए हैं. उनका कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान को अपने देश में व्यवस्था ठीक करनी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के मुक़ाबले अफ़ग़ानिस्तान में कहीं अधिक चरमपंथी सक्रिय हैं. मुशर्रफ़ ने हाल में उनके शासन के ख़िलाफ़ सड़कों पर लोगों के उतर आने और प्रदर्शनों को फ़िजूल बताया है. ग़ौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति बुश दक्षिण एशिया की अपनी यात्रा के पहले चरण में बुधवार को भारत पहुँच रहे हैं. इसके पहले भी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ कहते रहे हैं कि कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ विवाद को हमेशा के लिए हल कर दिया जाना चाहिए. दोनों देश कश्मीर मुद्दे पर 1947 से तीन युद्ध लड़ चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर समस्या सुलझाने का अवसर'21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर का हल हमेशा के लिए हो जाए'19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने एफ़-16 विमानों की ख़रीद टाली04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ लंदन में, मुशर्रफ़ को कोसा30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||