|
पाक नागरिकों के मुद्दे पर राजदूत तलब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा बलों ने अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन बोल्डक नगर के पास उसके 16 नागरिकों को पहले गिरफ़्तार किया और फिर जान से मार दिया. काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि मारे गए लोग 'निर्दोष पाकिस्तानी नागरिक' थे, संदिग्ध तालेबान लड़ाके नहीं, जैसा कि अफ़ग़ानिस्तानी सुरक्षा बलों ने दावा किया था. पाकिस्तान की सरकार ने इस्लामाबाद में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत को बुलाया और इस घटना पर अपना ज़ोरदार विरोध व्यक्त किया. पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब अहमद ख़ान का कहना था कि मारे गए लोग पारंपरिक नव वर्ष के मौके पर छुट्टियाँ बिताने के लिए अफ़ग़ानिस्तान गए थे. अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. मृतकों में से आठ पाकिस्तान के सीमावर्ती नगर चमन के थे और जब शव वहाँ पहुँचे तो हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किए. | इससे जुड़ी ख़बरें छह संदिग्ध चरमपंथी मारे गए14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में हमले में तीन सैनिकों की मौत16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिक को कारावास की सज़ा28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सहायता प्रयास बढ़ाने का आहवान31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान को अब 10.5 अरब डॉलर02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||