|
छह संदिग्ध चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना के अनुसार उसके सैनिकों और अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने देश के दक्षिणी भाग में छह संदिग्ध चरमपंथियों को मार दिया है. दोनो पक्षों के बीच झड़प तब हुई जब कुछ बंदूकधारियों ने अमरीकी और अफ़ग़ान फ़ौजियों की संयुक्त दल पर गोलियाँ चलाईं. ये घटना शुक्रवार को उरुज़गान प्रांत में हुई. बताया गया है कि कई विद्रोहियों इस झड़प में बच निकले और उस क्षेत्र से भाग गए. एक बयान में सेना ने कहा है कि सुरक्षा बल उस इलाक़े में विद्रोहियों का पता लगाने और उनके सामान की सप्लाई को ध्वस्त करने के लिए गए थे. ये लड़ाई उस जगह पर हुई है जहाँ नैदरलैंड एक नैटो अभियान के तहत अपने 1400 सैनिक भेजने पर विचार कर रहा है. ये सैनिक अमरीकी सेना की जगह लेंगे. अफ़ग़ानिस्तान में पिछले कुछ दिनों में कई जगह हिंसा होने की ख़बरें आई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'दक्षिणी वज़ीरिस्तान चरमपंथियों से मुक्त'28 मई, 2005 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में सेना का ताज़ा अभियान09 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||