|
अफ़ग़ानिस्तान में पाँच सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में पाँच सैनिक मारे गए हैं जिनमें चार विदेशी और एक अफ़ग़ान सैनिक हैं. विदेशी सेनाओं के गठबंधन के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन विदेशी सैनिक कुनार प्रांत में मारे गए. पूर्वी प्रांत कुनार में हाल के दिनों में ख़ासी हिंसा हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी प्रांत उरुज़गान में विदेशी सेनाओं की तालेबान के साथ लड़ाई हुई है जिसमें नैटो का एक सैनिक और एक अफ़ग़ान सैनिक मारा गया है. अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी और पूर्वी प्रांतों में तालेबान ने हाल के दिनों में अपनी गतिविधियाँ बढ़ाई हैं जिनकी वजह से विदेशी और अफ़ग़ान सैनिकों के साथ उनकी लड़ाई बढ़ी है. नैटो सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में नैटो और अफ़ग़ान सेना के एक संयुक्त काफ़िले पर विद्रोहियों ने हमला किया. इस हमले में तीन नैटो सैनिक घायल भी हुए हैं. हताहत सैनिकों का विवरण अभी जारी नहीं किया गया है. अभी यह भी पता नहीं चला है कि तालेबान की तरफ़ भी क्या कुछ लोग हताहत हुए हैं. काबुल में बीबीसी संवाददाता रौलैंड बुर्क का कहना है कि 2001 में तालेबान का शासन समाप्त होने के बाद से अफ़ग़ानिस्तान सबसे हिंसक दौर से गुज़र रहा है. पूर्वी कुनार प्रांत में हाल के दिनों में हिंसा में तेज़ी आई है. विदेशी गठबंधन की सेना हाल के दिनों में उत्तर के पहाड़ी इलाक़ों की तरफ़ बढ़ी है लेकिन तालेबान और उनके सहयोगी अल क़ायदा के लड़ाके घातक हमले कर रहे हैं. गुरूवार को भी एक हमले में गठबंधन सेना का एक सैनिक मारा गया था और एक घायल हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में 'आठ चरमपंथी मारे गए'17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हालात अब भी ख़राब16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में कमान नैटो को31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'हेलमंद में 19 तालेबान विद्रोही मारे गए'23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में दो आत्मघाती हमले22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष तेज़ हुआ15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस रम्सफ़ेल्ड अचानक काबुल पहुँचे11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||