|
रम्सफ़ेल्ड अचानक काबुल पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षामंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड बिना घोषित कार्यक्रम के अचानक अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पहुँच गए हैं. रम्सफ़ेल्ड का कहना है उनकी यात्रा का मक़सद रणनीतिक रिश्तों को मज़बूत बनाना और नाटो की बढ़ती भूमिका पर चर्चा करना है. वो अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई के साथ बातचीत करेंगे. माना जा रहा है कि इस चर्चा में अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में हिंसा की बढ़ती घटनाएँ शामिल होंगी. इधर ब्रिटेन ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह अफ़ग़ानिस्तान में 900 अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजेगा. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री डेस ब्राउन ने संसद में बताया था कि हेलमंद में 900 और सैनिक भेजे जाएँगे. ब्रितानी सैनिक बढ़ेंगे इस तरह दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में ब्रितानी सैनिकों की संख्या बढ़कर 4500 हो जाएगी. इन 900 अतिरिक्त सैनिकों को अक्तूबर तक वहाँ भेज दिया जाएगा. इनमें 300 से ज़्यादा इंजीनियर होंगे, जो वहाँ पुनर्निर्माण कार्यों में सहायता करेंगे. ब्रितानी रक्षा मंत्री के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में और हेलिकॉप्टर भी भेजे जाएँगे. ग़ौरतलब है कि पिछले महीने हेलमंद में छह ब्रितानी सैनिक मारे गए थे. दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेना ने सोमवार को दावा किया था कि उन्होंने तालेबान लड़ाकों के एक ठिकाने पर हमला करके 40 विद्रोहियों को मार दिया. हालाँकि तालेबान ने इस दावे का खंडन किया था. दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान तालेबान विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है और अमरीका की अगुआई वाली गठबंधन सेना उन्हें यहाँ से खदेड़ने के लिए अभियान चला रही है. उनका दावा है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कार्रवाई में सैकड़ों तालेबान लड़ाके मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिक भेजेगा ब्रिटेन10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दस तालेबान लड़ाके 'मारे गए'08 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'सैन्य कार्रवाई में 35 तालेबान मारे गए'05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'बीस संदिग्ध चरमपंथियों की मौत'03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस राइस ने कहा, लड़ाई जारी रहेगी28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||