|
'बीस संदिग्ध चरमपंथियों की मौत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का कहना है कि देश के दक्षिणी हिस्से में हुई झड़प में उन्होंने लगभग 20 संदिग्ध चरमपंथियों को मार दिया है. सेना का कहना है कि चरमपंथियों ने उनके एक गश्त दल पर रविवार को हेलमंद प्रांत में हमला किया था. अधिकारियों ने बताया है कि एक अन्य घटना में एक सैनिक की उस समय मौत हो गई जब रविवार रात कंधार में उसका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे विरोधी खेमे द्वारा गोलीबारी के प्रयोग की बात से इनकार किया जा रहा है. इस दुर्घटना में एक सैनिक घायल भी हुआ है. लेकिन अभी ये नहीं बताया गया है कि मृत और घायल सैनिक किस देश के हैं. अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान चल रहा है. हेलमंद प्रांत में रविवार को चरमपंथियों के साथ हुई झड़प में गठबंधन सेना के दो सैनिक घायल हो गए थे. गठबंधन सेना के एक बयान में कहा गया है कि ये सैनिक एक तलाशी अभियान पूरा करके आए थे जब करीब 30 चरमपंथियों ने उन पर हमला कर दिया. गठबंधन सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल पॉल ने कहा, दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों पर अफ़ग़ान और गठबंधन सेना के हमले जारी हैं. पिछले हफ़्ते गठबंधन सेना ने कहा था कि उन्होंने नूरीस्तान प्रांत में 14 तालेबान चरमपंथियों को मार दिया है. हाल के कुछ महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में हिंसक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. शनिवार को चरमपंथियों के साथ झड़प में दो ब्रितानी सैनिकों की भी मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस राइस ने कहा, लड़ाई जारी रहेगी28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी नेतृत्ववाली सेनाओं पर हमला 26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान को लेकर पाक-अफ़गान वार्ता24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||