|
अमरीकी नेतृत्ववाली सेनाओं पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि अमरीका के नेतृत्ववाली गठबंधन सेनाओं पर एक संदिग्ध आत्मघाती व्यक्ति ने हमला किया है. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा है कि अमरीका के अफ़ग़ानिस्तान में मुख्य आधार बगराम के बाहर हुए इस हमले में दो बच्चे घायल हो गए. दूसरी ओर एक सैन्य अभियान में घायल हुए गठबंधन के एक सैनिक की मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों में गठबंधन सेनाओं पर हमले तेज़ हुए हैं और इनके लिए तालेबान और उनके समर्थकों को दोषी ठहराया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि सैन्य आधार के बाहर विस्फोटकों से लदे एक वाहन में धमाका हुआ. हालांकि इस धमाके से किसी गठबंधन सैनिक को कोई नुक़सान नहीं हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि हमले में आत्मघाती हमलावर मार गया और उसका वाहन नष्ट हो गया. पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में लड़ाई में ख़ासी तेज़ी आई है. इस संघर्ष में बड़ी संख्या में तालेबान विद्रोही मारे गए है, साथ ही 30 गठबंधन सैनिकों की भी मौत हुई है. इसमें ज़्यादातर अमरीकी हैं. इस समय अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेनाओं के लगभग 26 हज़ार लोग तैनात हैं जिनमें से 18 हज़ार 500 अमरीकी हैं, बाक़ी साढे सात हज़ार अन्य देशों से हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कार्रवाई में '48 तालेबान लड़ाकों' की मौत25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों ने की संघर्षविराम की घोषणा 25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस '65 तालेबान लड़ाके' मारे गए24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान को लेकर पाक-अफ़गान वार्ता24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों से निपटने के तरीक़े पर सवाल22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||