|
अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़गानिस्तान में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार सभी सोलह लोगों की मौत हो गई है. अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी सैनिक गठबंधन के अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी इलाक़े में बुधवार को हुई. अमरीकी गठबंधन फौज के प्रवक्ता कर्नल टिम कॉलिंस ने बताया कि अभी तक 12 शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकी चार की तलाश की जा रही हैं. उन्होंने कहा, ''कोई जीवित नही बचा है.'' मृतकों में दो अमरीकी नागरिक और दो डच सैनिक भी शामिल हैं. खोश्त शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में हुई इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. कर्नल कॉलिंस ने बताया कि रूस के बने एम आई-8 हेलीकाप्टर में मारे गए दो डच सैनिक नाटो की अगुवाई वाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायक सेना में थे. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर पर सवार सभी सोलह लोग अलग-अलग देशों के थे. सवार व्यक्तियों में से तीन हेलीकाप्टर के संचालक दल के सदस्य बताए जाते हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया, ''हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों के बारे में अभी तक कोई सुराग़ नहीं मिला है.'' ''यह इलाका बेहद मुश्किल है और हम बाकी दल और यात्रियों की खोज में जुटे हुए हैं." 2001 में तालिबान को सत्ता से बाहर किए जाने के बाद से अफग़ानिस्तान में कई हेलीकाप्टर दुघटनाएँ हुई हैं. कुछ को निशाना बनाया गया और कुछ दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. खोश्त इलाका पाकिस्तान की सीमा के साथ लगता है और इस इलाक़े में तालेबान और कुछ और सरकार विरोधी संगठन सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस हेलीकाप्टर से खोश्त में एक पुनर्निर्माण केंद्र पर निर्माणकर्मियों को लाया-लेजाया जाता था. रूस ने 1990 के दशक के मध्य में इन एम आई-8 हेलीकाप्टरों का उत्पादन बंद कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हेलमंद में 19 तालेबान विद्रोही मारे गए'23 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में दो आत्मघाती हमले22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'बमबारी में अफ़ग़ान नागरिक मारे गए'21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दो अफ़ग़ान शहरों पर सेना का नियंत्रण19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष तेज़ हुआ15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिक भेजेगा ब्रिटेन10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'सैन्य कार्रवाई में 35 तालेबान मारे गए'05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'बीस संदिग्ध चरमपंथियों की मौत'03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||