|
'बमबारी में अफ़ग़ान नागरिक मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान सरकार की एक जाँच में पता चला है कि पिछले सप्ताह उरुज़गान प्रांत में की गई अमरीकी बमबारी में 10 आम नागरिक मारे गए थे. राष्ट्रपति के प्रवक्ता करीम रहीमी ने बीबीसी को बताया कि इस हमले में 27 लोग घायल भी हो गए थे. उनका कहना था कि इस हमले में लगभग 50 तालेबान विद्रोही मारे गए थे जिनमें नौ कमांडर थे. लेकिन इस हमले में कई आम नागरिक मारे गए थे जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हालांकि इस जाँच रिपोर्ट पर गठबंधन सेनाओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है. तालेबान के 2001 में सत्ता से हटाए जाने के बाद गठबंधन सेनाओं की बमबारी में अनेक आम नागरिक मारे जा चुके हैं. बीबीसी के बिलाल सरवरी का कहना है कि इस रिपोर्ट से अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई की परेशानियाँ और बढ़ गईं हैं क्योंकि वो गठबंधन सेनाओं से ज़्यादा सावधानी बरतने की अपील करते आए हैं और ऐसा लगता है कि उन पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया. राष्ट्रपति करज़ई ने रविवार को इस जाँच के आदेश दिए थे और एक जाँच दल उरुज़गान प्रांत भेजा गया था. हमला राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने कहा कि जाँच आयोग ने पाया कि गाँव में तीन घर बमबारी में नष्ट हो गए. इसमें से एक स्थानीय व्यक्ति शेर जान का था और ऐसा कहा जा रहा है कि जब हवाई हमला हुआ, उस वक्त तालेबान विद्रोही वहाँ बैठक कर रहे थे. माना जा रहा है कि गठबंधन सेनाओं ने ख़ुफ़िया सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की थी. रहीमी का कहना था कि इसमें 50 तालेबान विद्रोही मारे गए लेकिन दुर्भाग्यवश 10 आम नागरिक भी निशाना बन गए जिसमें बूढ़े और बच्चे शामिल थे. रहीमी का कहना था कि राष्ट्रपति करज़ई ने गठबंधन सेनाओं से ज़्यादा सावधानी बरतने की बात पहले भी कही थी ताकि आम नागरिक निशाना न बन पाएँ. उन्होंने बताया कि आयोग ने गठबंधन सेनाओं से अफ़ग़ान सेनाओं के साथ सहयोग बढ़ाने की अपील की है. | इससे जुड़ी ख़बरें दो अफ़ग़ान शहरों पर सेना का नियंत्रण19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ब्रितानी सेना का सबसे बड़ा अभियान शुरु15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान मारे गए27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में 12 तालेबान लड़ाके मारे गए03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में दो अमरीकी सैनिक घायल06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'कई तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल विस्फोट में एक की मौत05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||