|
ब्रितानी सेना का सबसे बड़ा अभियान शुरु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की सेना ने अफ़गानिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरु करते हुए तालेबान के मज़बूत गढ़ संगीन को अपने नियंत्रण में ले लिया है. वर्ष 2001 में तालेबान शासन के ख़ात्मे के बाद वहाँ मौजूद ब्रितानी सेना के इस नए अभियान में अमरीका और कनाडा की सेना भी सहयोग कर रही है. क़रीब 300 ब्रितानी सैनिकों ने दक्षिणी अफ़गानिस्तान के हेलमंद प्रांत में संगीन के इलाक़े को अपने नियंत्रण में ले लिया है. यह तालेबान लड़ाकों का मजबूत गढ़ माना जाता है. पिछले कुछ हफ़्तों में संगीन के आसपास हुई हिंसक झड़पों में छह ब्रितानी सैनिक मारे गए हैं. अभियान संगीन के अलावा नावज़ाड़ में अमरीकी युद्धक विमानों से 500 बम गिराए जाने के फ़ैसले को अंतरराष्ट्रीय सेना ने सही ठहराया है. शनिवार सुबह से ही अपाचे हेलिकॉप्टरों की मदद से ब्रितानी सैनिकों का संगीन में उतरना शुरू किया गया था. ब्रिटेन के अलावा नैटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना के 700 जवान भी इस अभियान में साझीदार हैं. सैनिकों ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर कई संदिग्ध ठिकानों को अपना निशाना बनाया. हेलमंद में तैनात ब्रिटेन की सेना के प्रवक्ता कैप्टन मार्कस ईव्स ने बताया है कि इस अभियान में दो जवान घायल हुए हैं लेकिन वो ख़तरे से बाहर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान मारे गए27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में 12 तालेबान लड़ाके मारे गए03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में दो अमरीकी सैनिक घायल06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'कई तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल विस्फोट में एक की मौत05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||