BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 जुलाई, 2006 को 13:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रितानी सेना का सबसे बड़ा अभियान शुरु
ब्रितानी सेना
तालेबान शासन ख़त्म होने के बाद अफ़गानिस्तान में ब्रितानी सैनिकों का यह सबसे बड़ा अभियान है
ब्रिटेन की सेना ने अफ़गानिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरु करते हुए तालेबान के मज़बूत गढ़ संगीन को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

वर्ष 2001 में तालेबान शासन के ख़ात्मे के बाद वहाँ मौजूद ब्रितानी सेना के इस नए अभियान में अमरीका और कनाडा की सेना भी सहयोग कर रही है.

क़रीब 300 ब्रितानी सैनिकों ने दक्षिणी अफ़गानिस्तान के हेलमंद प्रांत में संगीन के इलाक़े को अपने नियंत्रण में ले लिया है. यह तालेबान लड़ाकों का मजबूत गढ़ माना जाता है.

पिछले कुछ हफ़्तों में संगीन के आसपास हुई हिंसक झड़पों में छह ब्रितानी सैनिक मारे गए हैं.

अभियान

संगीन के अलावा नावज़ाड़ में अमरीकी युद्धक विमानों से 500 बम गिराए जाने के फ़ैसले को अंतरराष्ट्रीय सेना ने सही ठहराया है.

शनिवार सुबह से ही अपाचे हेलिकॉप्टरों की मदद से ब्रितानी सैनिकों का संगीन में उतरना शुरू किया गया था.

ब्रिटेन के अलावा नैटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना के 700 जवान भी इस अभियान में साझीदार हैं.

सैनिकों ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर कई संदिग्ध ठिकानों को अपना निशाना बनाया. हेलमंद में तैनात ब्रिटेन की सेना के प्रवक्ता कैप्टन मार्कस ईव्स ने बताया है कि इस अभियान में दो जवान घायल हुए हैं लेकिन वो ख़तरे से बाहर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हमले में दो अमरीकी सैनिक घायल
06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
'कई तालेबान लड़ाके मारे गए'
11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
काबुल विस्फोट में एक की मौत
05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>