|
'कई तालेबान लड़ाके मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़गानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का कहना है कि पिछले सोमवार से हुई झड़पों में 40 से ज़्यादा तालेबान लड़ाके मारे गए हैं. जहाँ ज़ाबुल और उरुज़गान प्रांतों में चरमपंथियों और अफ़ग़ान सुरक्षाकर्मियों के बीच और चरमपंथियों और गठबंधन सेनाओं के बीच झड़पें हुईं वहीं काबुल में शुक्रवार को हुए धमाके में तीन लोग मारे गए. दक्षिणी और पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा बढ़ती जा रही है. ज़ाबुल प्रांत के अरग़ादाब ज़िले में चरमपंथियों और कनाडा की सेनाओं की बीच हुई झड़पों में तीन से ज़्यादा चरमपंथी मारे गए. गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता का कहना है, " ज़ाबुल में सैन्य अभियान जारी रहेंगे. वहाँ जाने-माने तालेबान लड़ाके मौजूद हैं और जब तक प्रांत में सुरक्षा व्यवस्था कायम नहीं हो जाती ये अभियान जारी रहेंगे." अधिकारियों के अनुसार उरुज़गान प्रांत में अलग-अलग झड़पों में 14 चरमपंथी मारे जा चुके हैं. बीबीसी संवाददाता अमानुल्ला ग़ाज़ार का कहना है कि क़ाबुल में हुए बम धमाके के बाद वहाँ डर का महौल है. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र काफ़िले पर हमला17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़गानिस्तान में हवाई हमला, 76 मरे'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नागरिकों की मौत से करज़ई नाराज़24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ान संघर्ष में 60 तालेबान मारे गए'24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान मारे गए27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'काबुल में गोलीबारी, सात की मौत'29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||