|
हमले में दो अमरीकी सैनिक घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में एक आत्मघाती बम हमले में दो अमरीकी सैनिक घायल हो गए हैं. ख़बरों के अनुसार पाकिस्तानी सीमा के पास खोस्त शहर के बाहरी हिस्से में एक हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार से अमरीकी सैनिक काफ़िले को निशाना बनाया. तालेबान का प्रवक्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने काबुल में बीबीसी को फ़ोन कर कहा है कि हमला उनके संगठन ने किया है. खोस्त सूबे के गवर्नर मेराजुद्दीन पठान ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियाँ आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित कर अफ़ग़ानिस्तान भेज रही हैं. उन्होंने कहा, "यह आतंकवादियों का काम है, और पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है." उल्लेखनीय है कि इस साल अफ़ग़ानिस्तान में 22 आत्मघाती हमले हो चुके हैं. रविवार को भी एक आत्मघाती हमलावर ने कंधार में कनाडा के सैनिकों की एक टुकड़ी को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हमले में चार आम नागरिक मारे गए थे, जबकि 13 अन्य घायल हो गए थे. उस हमले की ज़िम्मेदारी भी तालेबान ने ली थी. अफ़गानिस्तान में अधिकारियों का मानना है कि आमतौर पर चेचन और अरब हमलावर आत्मघाती हमलों को अंज़ाम देते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कंधार में आत्मघाती हमला, चार मरे04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में फिर हिंसा, कई हताहत23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला 'गिरफ़्तार'19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आईएसआई पर करज़ई के आरोप18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाक पर हमले करवाने का आरोप17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||