|
दो अफ़ग़ान शहरों पर सेना का नियंत्रण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का कहना है कि हेलमंद प्रांत में दो शहरों को तालेबान के नियंत्रण से मुक्त करा लिया गया है. पिछले हफ़्ते तालेबान लड़ाकों ने गर्मसेर और नवा-ए-बरक़जई को अपने कब्जे में ले लिया था. गठबंधन सेना ने कहा है कि इस अभियान में दो अफ़गान सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. अमरीका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सेना के लगभग 10 हजार जवान तालेबान और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं. इस वर्ष तालेबान लड़ाकों और गठबंधन सेना के बीच हुई झड़पों में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं. लड़ाई अफ़गान सेना के कमांडर जनरल रहमतुल्ला रऊफ़ ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि गर्मेसर शहर में घुसने से पहले तालेबान लड़ाकों को साथ जबर्दस्त लड़ाई हुई. उन्होंने कहा, "हमारी सेना ने गर्मेसर पर धावा बोला और अल्लाह का शुक्र है कि हम दोबारा क़ब्जा करने में सफल रहे." अफ़गानिस्तान में मौजूद अमरीकी सेना के प्रवक्ता पॉल फिट्जपैट्रिक ने बताया, "ऐसा लगता है कि तालेबान लड़ाके दूर दराज़ के छोटे शहरों में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं लेकिन अफ़गानिस्तान के किसी हिस्से पर दावा करने की ताक़त उनमें नहीं है." गठबंधन सेना ने बयान जारी कर दावा किया है कि दक्षिणी अफ़गानिस्तान में जबर्दस्त सैनिक कार्रवाई से तालेबान लड़ाकों को भारी नुक़सान पहुँचा है. इस बयान में कहा गया है कि अफ़गान और गठबंधन सेना के साथ लड़ाई में पिछले एक हफ़्ते में तालेबान के निचले और मझोले स्तर के कई कमांडर मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले में दो अमरीकी सैनिक घायल06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल विस्फोट में एक की मौत05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़गानिस्तान में 19 'तालेबान' मारे गए13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष तेज़ हुआ15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ब्रितानी सेना का सबसे बड़ा अभियान शुरु15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||