|
ईरान ने इराक़ को 'मदद' की पेशकश की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने इराक़ को सुरक्षा व्यवस्था की हालत ठीक करने के लिए 'पूरी मदद' की पेशकेश की है. राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने तेहरान में इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से बातचीत में यह बात कही. ग़ौरतलब है कि इराक़ के प्रधानमंत्री मलिकी सत्ता संभालने के बाद पहली बार ईरान की आधिकारिक यात्रा पर हैं. अहमदीनेजाद ने बातचीत के बाद पत्रकारों से कहा,'' इराक़ की सुरक्षा ईरान की सुरक्षा है.'' उनका कहना था,'' ईरान इराक़ की सरकार का समर्थन करता है क्योंकि वहाँ के लोगों ने उसे चुना है. स्वतंत्र और एकजुट इराक़ सभी के हित में है.'' दूसरी ओर इराक़ के प्रधानमंत्री मलिकी ने राष्ट्रपति अहमदीनेजाद से बातचीत को 'सकारात्मक' बताया. उनका कहना था,'' सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी सहयोग में कोई बाधा नहीं है.'' बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हालांकि दोनों की बातचीत क्या हुई, इसकी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, केवल यह पता चला है कि राजनीति, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. तनावपूर्ण संबंध गौ़रतलब है कि ईरान और इराक़ के बीच 1980 में युद्ध हुआ था लेकिन 2003 में सद्दाम हुसैन के सत्ता से हटने के बाद दोनों देशों के संबंधों में सुधार हुआ है. इराक़ के कई शिया नेताओं के ईरान के साथ निकट संबंध हैं. इराक़ के प्रधानमंत्री मलिकी भी सद्दाम हुसैन के शासन के वक्त ईरान में रहे थे. दूसरी ओर अमरीकी सैन्य अधिकारी ईरान पर इराक़ के शिया विद्रोहियों को समर्थन देने का आरोप लगाते रहे हैं. उनका कहना है कि ईरान इराक़ के शिया विद्रोही गुटों को हथियार और प्रशिक्षण दे रहा है और यह हाल में बढ़ा है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान छुपे तौर से अमरीकी सेनाओं पर हमला करनेवालों की भी मदद कर रहा है. ग़ौरतलब है कि इस समय इराक़ में लगभग एक लाख 27 हज़ार अमरीकी सैनिक तैनात हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान ने लेबनान पर वचनबद्धता दोहराई'03 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'बातचीत में कुछ ग़लतफ़हमी दूर हुई'10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद ने बुश को चुनौती दी29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इराक़ से सेना की वापसी के प्रस्ताव गिरे22 जून, 2006 | पहला पन्ना पश्चिमी देशों के साथ 'गंभीर' बातचीत 22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना विदेशी बलों पर निर्भरता कम हुई: मलिकी24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||