|
पश्चिमी देशों के साथ 'गंभीर' बातचीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार अली लारीजानी ने कहा है कि उनका देश दुनिया के छह बड़े देशों से बुधवार को ‘गंभीर बातचीत’ करने के लिए तैयार है. इससे पहले यूरेनियम संवर्द्धन रोकने को लेकर ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच सदस्यों के प्रस्ताव का औपचारिक जवाब दिया. ईरानी टेलीवीज़न के मुताबिक अली लारीजानी ने रूस, अमरीका, चीन, फ़्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के प्रतिनिधियों को लिखित जवाब दिया है. ईरान ने अभी तक ये सार्वजनिक नहीं किया है कि वो रियायतों के बदले यूरेनियम संवर्द्धन बंद करेगा या नहीं. प्रतिबंध ईरान के पास यूरेनियम संवर्द्धन का काम रोकने के लिए अगस्त के अंत तक का समय है.वरना उस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध लग सकते हैं. लेकिन ईरान ने सोमवार को स्पष्ट किया था कि वो किसी तरह का दवाब स्वीकार नहीं करेगा. बीबीसी के विश्व मामलों के संवाददाता पॉल रेनॉल्डस का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के लिए ये जानना ज़रूरी होगा कि क्या ईरान 31 अगस्त की समयसीमा तक यूरेनियम संवर्द्धन रोकेगा या नहीं. अगर ऐसा नहीं होता है या फिर ईरान इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता है तो अमरीका और उसके सहयोगी इसे नहीं के तौर पर ही देखेंगे. ऐसी सूरत में वे ईरान पर प्रतिबंध लगाने के लिए ज़ोर डालेंगे. ईरान की एजेंसी इसना के मुताबिक अली लारीजानी ने कहा है, “हालांकि ईरान का मामला सुरक्षा परिषद के पास भेजने के ग़ैर क़ानूनी क़दम के पीछे कोई तर्क नहीं है, फिर भी हमने जवाब तैयार किया है ताकि बातचीत के लिए रास्ता बन सके.” ईरानी अधिकारियों ने पहले कहा था कि मंगलवार को दिया जाने वाला जवाब परमाणु तकनीक हासिल करने के हक़ को लेकर भ्रमों को दूर करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान को मिली एक महीने की समयसीमा31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना स्थायी सदस्य ईरान मुद्दे पर सहमत29 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'यूरेनियम संवर्द्धन पर बातचीत संभव'24 जून, 2006 | पहला पन्ना आगे बढ़ाया गया क़दम-ईरान16 जून, 2006 | पहला पन्ना 'कुछ प्रस्ताव सकारात्मक, कुछ अस्पष्ट'06 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान को पैकेज देने पर सहमति01 जून, 2006 | पहला पन्ना परमाणु अप्रसार संधि छोड़ने की धमकी11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||