|
स्थायी सदस्य ईरान मुद्दे पर सहमत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित एक प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हो गए हैं. स्थायी सदस्यों के बीच सहमति इस बात पर बनी है कि ईरान को यूरोनियम संवर्द्धन बंद करने देने के लिए अगस्त के अंत तक का समय दिया जाए. इस प्रस्ताव को मसौदा सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों को दिखाया जा रहा है और अगले सप्ताह इस पर मतदान हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत जॉन बोल्टन का कहना था कि यदि ईरान इस समयसीमा का पालन नहीं करता तो सुरक्षा परिषद उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार करेगी. लेकिन रूसी राजदूत विटाली चुरकिन का कहना था कि प्रस्ताव के मसौदे में प्रतिबंध लगाने की धमकी नहीं है और इस प्रस्ताव से ईरान बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित होगा. ईरान बार-बार इन आरोपों से इनकार कर चुका है कि वह परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है. ईरान का ये भी कहना है कि अपने परमाणु ऊर्जा केंद्रों में इस्तेमाल के लिए उसे यूरेनियम संवर्द्धन का अधिकार है. | इससे जुड़ी ख़बरें आगे बढ़ाया गया क़दम-ईरान16 जून, 2006 | पहला पन्ना रूस ने पाइपलाइन बनाने की पेशकश की16 जून, 2006 | पहला पन्ना विवाद पर सकारात्मक बहस हो: ईरान12 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान का यूरेनियम संवर्द्धन जारी'08 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान की प्रारंभिक प्रतिक्रिया सकारात्मक'07 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||