|
'ईरान का यूरेनियम संवर्द्धन जारी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम के तहत यूरेनियम संवर्द्धन पिछले महीने यानी मई में भी जारी रखा हालाँकि संवर्द्धन की गति कुछ धीमी रही. एजेंसी की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ईरान उन प्रस्तावों पर विचार कर रहा है जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यूरेनियम संवर्द्धन स्थगित करने के एवज़ में सामने रखे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में शुरू के कुछ सप्ताहों में यूरेनियम संवर्द्धन का काम कुछ धीमी गति से चला और हाल के सप्ताहों में इसमें फिर से तेज़ी आ गई. रिपोर्ट कहती है कि ईरान के वैज्ञानिकों ने कुछ और विशिष्ठ मशीनें लगाई हैं. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ज़ेवियर सोलाना ने कहा है कि वह ईरान सरकार के साथ कोई समझौता होने के बारे में निराशावादी होने के बजाय आशावादी ज़्यादा हैं. ग़ौरतलब है कि सोलाना ईरान के साथ बातचीत में हिस्सा लेते रहे हैं. आईएईए की इस गोपनीय रिपोर्ट की एक प्रति बीबीसी के हाथ लगी है जिसमें कहा गया है कि ईरान ने पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान यूरेनियम संवर्द्धन का संवेदनशील कार्यक्रम जारी रखा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में यह रफ़्तार कुछ धीमी रही लेकिन गत मंगलवार को ईरानी वैज्ञानिकों ने नतांज़ संयंत्र में इस कार्यक्रम की रफ़्तार बढ़ा दी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संवर्द्धित यूरेनियम के कुछ अंश एक प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक उपकरण पर पाए गए हैं. एजेंसी ने कहा कि ईरान सरकार ने इस बारे में कहा कि वो उपकरण परमाणु गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है और उस मामले की जाँच की जा रही है. निम्न श्रेणी के संवर्द्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किया जा सकता है और यूरेनियम का उच्च श्रेणी में संवर्द्धन किया जाए तो परमाणु बम बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान के ताज़ा रुख़ का विश्लेषण07 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान की प्रारंभिक प्रतिक्रिया सकारात्मक'07 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान प्रस्ताव पर विचार करेगा'04 जून, 2006 | पहला पन्ना ईंधन आपूर्ति रोकी जा सकती है: ख़मेनेई04 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने 'पश्चिमी दबाव को नकारा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान 10 साल में बम बना लेगा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना यूरेनियम संवर्द्धन जारी रहेगा: ईरान01 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान को पैकेज देने पर सहमति01 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||