|
ईंधन आपूर्ति रोकी जा सकती है: ख़मेनेई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली ख़मेनेई ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका ने कोई ग़लत कदम उठाया तो उनका देश ईंधन आपूर्ति बाधित कर सकता है. ईरानी टीवी पर रविवार को दिए गए भाषण में ख़मेनेई ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि उनका देश परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है. अमरीका और कई यूरोपीय देश ईरान पर परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए दबाव डाल रहे हैं. पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों तथा जर्मनी ने मिल कर एक प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें यूरोनियम संवर्धन रोकने की शर्त पर ईरान को विशेष पैकेज देने की पेशकश की गई है. हालाँकि प्रस्ताव में क्या पेशकश की गई है, इस बाबत विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. ईरान ने छह देशों के इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही है. 'अमरीकी पाखंड' अपने भाषण में अमरीका को निशाने बनाते हुए अयातुल्ला अली ख़मेनेई ने कहा है "आप मानवाधिकारों और चरमपंथ के विरोध की बात किस हैसियत से करते हैं जब आपकी सरकार ग्वांतानामो और अबू ग़रैब जैसे बंदी शिविर चल रही है" उन्होंने अमरीका पर दुनिया का सबसे 'घृणित देश' होने का आरोप लगाया. उन्होंने सवालिया लहज़े में पूछा कि क्या ईरान के परमाणु कार्यक्रम के ख़िलाफ़ कोई अंतरराष्ट्रीय सहमति है. ईरान के ख़िलाफ़ व्यापक सहमति के दावे को अमरीका और उसके सहयोगी देशों का 'झूठा' प्रचार बताते हुए ख़मेनेई ने कहा कि इस्लामी देशों, गुटनिरपेक्ष देशों और अन्य देशों ने ईरान का समर्थन किया है. ईरान के ख़िलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई के प्रति अमरीका को आगाह करते हुए ख़मेनेई ने कहा "अगर आप हमारे ख़िलाफ़ कोई ग़लत क़दम उठाते हैं तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र से ईंधन आपूर्ति पर गंभीर ख़तरा उत्पन्न होगा." | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान अमरीका को सकारात्मक जवाब दे'01 जून, 2006 | पहला पन्ना यूरेनियम संवर्द्धन जारी रहेगा: ईरान01 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान को पैकेज देने पर सहमति01 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान 10 साल में बम बना लेगा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने 'पश्चिमी दबाव को नकारा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना सोलाना प्रस्ताव लेकर ईरान जाएंगे03 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान प्रस्ताव पर विचार करेगा: अहमदीनेजाद04 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||