BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोलाना प्रस्ताव लेकर ईरान जाएंगे
परमाणु संयंत्र
ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन बंद करने से इनकार कर दिया है
ईरान ने कहा है कि उसे अपने परमाणु शोध कार्यक्रम को बंद करने पर राज़ी करने के लिए यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख हाविए सोलाना अगले दो दिनों में ईरान का दौरा करेंगे.

ईरान के विदेश मंत्री मनुचेहर मोत्तकी ने कहा है कि हाविया सोलाना ईरान के सामने वो प्रस्ताव रखेंगे जिसे दुनिया के छह देशों ने मिलकर तैयार किया है.

ये प्रस्ताव वियाना में गुरुवार को तैयार किए गये थे.

मनुचेहर मोत्तकी ने कहा है कि ईरान ने हाविया सोलाना के तेहरान आने को हरी झंडी दे दी है.

ईरान के विदेश मंत्री का कहना था कि परमाणु मुद्दे पर किसी तरह का हल निकल सकता है. पर साथ ही उन्होंने कहा कि बातचीत करने के लिए ईरान यूरेनियम संवर्द्घन का काम बंद नहीं करेगा.

 बातचीत बिना पूर्व शर्तों के होनी चाहिए और बातचीत के लिए जो शर्त लगाई गई है वो मंज़ूर नहीं है
मनुचेहर मोत्तकी

उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि अगर सदभावना रहती है तो अमरीका और यूरोपीय संघ ने ख़ुद को जिस स्थिति में डाला है उससे बाहर निकला जा सकता है.”

ईरान के विदेश मंत्री ने पूर्व शर्तों की बात से इनकार करते हुए कहा," बातचीत बिना पूर्व शर्तों के होनी चाहिए और बातचीत के लिए जो शर्त लगाई गई है वो मंज़ूर नहीं है."

छह देशों के प्रस्तावों को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इनमें ईरान को परमाणु रिएक्टर देना और संवर्द्धित यूरेनियम उपलब्ध करवाना शामिल है.

ये प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थाई सदस्यों और जर्मनी ने मिलकर तैयार किए हैं.

अमरीका ने स्पष्ट कर दिया है कि वो तब तक ईरान के साथ बातचीत नहीं करेगा जब तक ईरान यूरेनियम संवर्द्धन बंद नहीं कर देता.

अमरीका ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि ईरान के पास प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने के लिए बहुत कम समय होगा.

अमरीका का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है जबकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण मकसद के लिए है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ईरान 10 साल में बम बना लेगा'
02 जून, 2006 | पहला पन्ना
ईरान को पैकेज देने पर सहमति
01 जून, 2006 | पहला पन्ना
अमरीका की बातचीत की पेशकश
31 मई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>