|
'ईरान 10 साल में बम बना लेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सर्वोच्च ख़ुफ़िया अधिकारी ने आशंका व्यक्त की है कि ईरान 10 वर्षों के भीतर परमाणु बम बना सकता है. नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जॉन नीग्रोपोंट ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उनका मानना है ईरान परमाणु हथियार बनाने की जुगत में लगा हुआ है. उन्होंने कहा, "लगता है ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के लिए कटिबद्ध है." बीबीसी के रेडियो कार्यक्रम टुडे में भाग लेते हुए नीग्रोपोंट ने कहा, "हम सही-सही नहीं कह सकते, लेकिन हमारा अनुमान है कि अगले दशक के शुरू से अगले दशक के मध्य तक ईरान परमाणु हथियार पाने की स्थिति में होगा. और यह चिंता का विषय है." उन्होंने ईरान को आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक भी क़रार दिया. 'चूक हुई थी' नीग्रोपोंट ने स्वीकार किया कि ईराक़ के हथियारों का अनुमान लगाने में अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों से चूक हुई थी, जिनसे सीख ली गई है. नीग्रोपोंट का बयान ऐसे समय आया है जब दुनिया के छह प्रमुख देश ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम बंद करने के एवज में एक पैकेज देने पर सहमत हो गए हैं. ईरान के प्रस्ताव न मानने पर कड़े दंड़ पर भी सहमति हुई है. इस सहमति की वियना में घोषणा करते हुए ब्रिटेन की विदेश मंत्री मार्गरेट बैकेट ने कहा कि ईरान को बातचीत के माध्यम से समझौते पर पहुँचने का एक और मौक़ा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि ईरान बातचीत के लिए तैयार नहीं होता है तो अगले क़दम उठाए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान को पैकेज देने पर सहमति01 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान अमरीका को सकारात्मक जवाब दे'01 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की बातचीत की पेशकश 31 मई, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर बैठक में सहमति नहीं बनी09 मई, 2006 | पहला पन्ना राइस और स्ट्रॉ की इराक़ी नेताओं से चर्चा02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी नेताओं को चेतावनी02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||