|
ईरान पर बैठक में सहमति नहीं बनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान मामले पर दुनिया के कुछ प्रमुख देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बिना किसी सहमति के ख़त्म हो गई है. न्यूयॉर्क में हुई इस बैठक में ये मुद्दा था कि अगर ईरान यूरेनियम संवर्द्धन का कार्यक्रम जारी रखता है तो उस पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए. इस बैठक में सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ-साथ जर्मनी के विदेश मंत्री ने भी हिस्सा लिया. ब्रिटेन की नई विदेश मंत्री मारग्रेट बेकेट ने बैठक को महत्वपूर्ण लेकिन कठिन बताया. लेकिन अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा परिषद के नए प्रस्ताव पर सहमति की संभावना क्षीण हो रही है. पिछले सप्ताह अमरीका और अन्य देशों ने एक प्रस्ताव पेश करके ईरान से ये अपील की थी कि वह अपने यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम को बंद करे. इस बीच ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के नाम पत्र को अमरीका ने यह कह कर ख़ारिज कर दिया है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. 'मदद नहीं' अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि इस पत्र से ईरान के परमाणु मामले पर चल रहे विवाद को हल करने की दिशा में कोई मदद नहीं मिलेगी.
न्यूयॉर्क से बीबीसी संवाददाता जेम्स रॉबिंस का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र में ईरान मामले से कैसे निपटा जाए, इस मामले पर मतभेद खुल कर सामने आ गए हैं. विदेश मंत्री इस बात पर तो सहमत थे कि ईरान को परमाणु बम विकसित करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. लेकिन रूस और चीन ईरान के ख़िलाफ़ संभावित प्रतिबंध पर प्रस्ताव लाने के ख़िलाफ़ हैं. इन दोनों का कहना है कि अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव आया, तो इससे आख़िरकार सैनिक कार्रवाई का ही रास्ता खुलेगा. ब्रिटेन की नई विदेश मंत्री मारग्रेट बेकेट ने भी स्वीकार किया कि बैठक काफ़ी महत्वपूर्ण तो थी, लेकिन उतनी ही कठिन भी थी. हालाँकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कोई भी सैनिक कार्रवाई को लेकर चर्चा नहीं कर रहा. एक अमरीकी अधिकारी का कहना है कि इस मामले पर विचार-विमर्श जारी रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश के नाम अहमदीनेजाद की चिट्ठी 08 मई, 2006 | पहला पन्ना ईरान की संसद ने दी धमकी07 मई, 2006 | पहला पन्ना ईरान मसले पर सुरक्षा परिषद में मतभेद06 मई, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मसौदे की आलोचना06 मई, 2006 | पहला पन्ना 'टकराव की ओर बढ़ रहे हैं पश्चिमी देश'04 मई, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में ईरान पर चर्चा03 मई, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने कहा प्रतिबंधों का ख़तरा नहीं02 मई, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ेगा'29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||