|
सुरक्षा परिषद में ईरान पर चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन और फ़्रांस के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है जिसमें कहा गया है कि या तो ईरान यूरेनियम संवर्द्धन बंद करे अन्यथा प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे. हालांकि इस प्रस्ताव को सार्वजनिक नहीं किया गया है. लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसे संकेत हैं कि इसमें ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने और अंतिम उपाय के रूप में सैन्य कार्रवाई की बात कही गई है. रूस और चीन ऐसे किसी भी क़दम का विरोध कर रहे हैं. इसके पहले अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ईरान ने यूरेनियम संवर्द्वन का काम बंद नहीं किया है. हालांकि ईरान बार-बार यही कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थाई सदस्य उसको संदेह से देखते रहे हैं. रणनीति पर मतभेद ऐसे में ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस और अमरीका इस बात पर तो सहमत हैं कि ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना चाहिए. लेकिन उसे रोकने के लिए कौन सी रणनीति अपनाई जाए, इस बात पर वे बंटे हुए हैं. अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस एक प्रस्ताव पारित करवाने की कोशिश में लगे हैं जिससे ईरान को संयुक्त राष्ट्र के निर्देशों को क़ानूनी तौर पर मानने के लिए बाध्य होना पड़ेगा और अपना यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकना पड़ेगा. लेकिन चूंकि तीनों पश्चिमी देश इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र संधि के सातवें अधिनियम के तहत पारित कराना चाहते हैं. इसमें सैन्य कार्रवाई का भी प्रावधान है इसलिए चीन और रूस इससे खुश नहीं हैं. दोनों देश चिंतित हैं कि ये रास्ता युद्ध की तरफ जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि विवाद की वजह से प्रस्ताव पर बातचीत लंबे समय तक खिंच सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने कहा प्रतिबंधों का ख़तरा नहीं02 मई, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान ने परमाणु संवर्द्धन बंद नहीं किया'27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ेगा'29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना दबाव के आगे नहीं झुकेंगे: ईरान29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'अन्य देशों को भी परमाणु तकनीक देंगे'25 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना परमाणु संवर्द्धन पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 23 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||