|
'अन्य देशों को भी परमाणु तकनीक देंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमनेई ने कहा है कि उनका देश सूडान जैसे देशों कों परमाणु तकनीक देने को तैयार है. खमनेई ने ईरान यात्रा पर पहुँचे सूडानी राष्ट्रपति उमर अल-बशीर से मुलाक़ात के दौरान यह पेशकश की. उल्लेखनीय है कि ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने भी पिछले साल ऐसा ही बयान दिया था. इससे पहले मंगलवार को ही ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अली लारिजानी ने कहा कि यदि ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर प्रतिबंध थोपा गया तो उनका देश अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को सहयोग देना बंद कर देगा. उन्होंने कहा कि यदि ईरानी परमाणु कार्यक्रम को किसी हमले का निशाना बनाने की कोशिश की गई तो उनका देश अपने परमाणु कार्यक्रम को गुप्त रूप से चलाएगा. 'गुप्त कार्यक्रम चलाएँगे' लारिजानी ने कहा, "ईरान के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई से उसका परमाणु कार्यक्रम बंद नहीं होगा. अप्रिय क़दम उठाए जाने की स्थिति में हम अपने परमाणु कार्यक्रम को छुपा देंगे. तब आप परमाणु मसले का समाधान नहीं कर पाएँगे." तेहरान में एक सम्मेलन में उन्होंने आगाह किया कि परमाणु ऊर्जा एजेंसी बोर्ड में बैठे पश्चिमी देशों के प्रतिनिधि ईरान परमाणु विवाद को बलप्रयोग से हल नहीं कर सकते. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान को इसी सप्ताह शुक्रवार तक परमाणु संवर्द्धन की प्रक्रिया रोक देने की चेतावनी दे रखी है. ईरान से आ रहे कड़े बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया में अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि इस तरह के बयानों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान का अलगाव बढ़ता जाएगा. यूनान की एक दिन की यात्रा के दौरान कहा कि सुरक्षा परिषद को चाहिए कि ईरान को और कड़ी चेतावनी दे. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु संवर्द्धन पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 23 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर पाबंदी को लेकर सहमति नहीं19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की ईरान को कड़ी चेतावनी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान के परमाणु कार्यक्रम की आलोचना12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रूस ने भी ईरान पर दबाव बनाया12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||