|
परमाणु संवर्द्धन पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि वह यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम और परमाणु शोध की गतिविधियाँ पर पीछे नहीं हटेगा. ईरान ने इस बारे में संवर्द्धन कार्यक्रम को फ़िलहाल बंद करने के अनुरोध ठुकरा दिए हैं. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामिद रेज़ा असेफ़ी ने यूरेनियम संवर्द्धन के फ़िलहाल बंद किए जाने कि रिपोर्टों को दुष्प्रचार बताते हुए ख़ारिज किया. महत्वपूर्ण है कि ईरान की ओर से ये बयान तब आया है जब संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने संवर्द्धन रोकने की माँग पर ईरान की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर रिपोर्ट देनी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान से इस महीने के अंत तक यूरेनियम के संवर्द्धन का काम बंद करने के लिए कहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे पहले कुछ हलकों में माँग उठ रही है कि इस मुद्दे पर इतने टकराव का रवैया न अपनाया जाए. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि ईरान अब भी रूस के साथ इस विषय में चर्चा कर रहा है कि रूस में यूरेनियम के संवर्द्धन का काम कराया जाए. ईरान ने इस महीने घोषणा की थी की उसने पहली बार यूरेनियम के संवर्द्धन का काम किया है. अनेक पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की ओर बढ़ रहा है लेकिन ईरान इसका लगातार खंडन करता आया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने ईरान को आड़े हाथों लिया14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान मुद्दे पर वक्तव्य को मंज़ूरी29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना महाशक्तियों की चेतावनी मगर ईरान अड़ा30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान पर प्रतिबंध का विचार उचित नहीं'31 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने फिर मिसाइल परीक्षण किया02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु हमले' की संभावना से इनकार10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||