|
ईरान ने फिर मिसाइल परीक्षण किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि उसने पानी के नीचे मार करने वाली तेज़ गति की एक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. ईरान में नौसेना के एक जनरल ने कहा है कि मिसाइल की गति 100 मीटर प्रति सैकेंड थी और उसमें शक्तिशाली विस्फोटक थे. पिछले एक हफ़्ते में ये दूसरी बार है जब ईरान ने मिसाइल परीक्षण की जानकारी दी है. पहला परीक्षण एक पारंपरिक मिसाइल का था जिसके बारे में ईरान का कहना था कि इस मिसाइल में रडार की पहुँच से बचने की क्षमता है. पानी के नीचे मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय किया गया है कि जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है. कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थाई सदस्यों और जर्मनी ने ईरान से 30 दिनों के भीतर अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए राज़ी होने को कहा था. इन देशों ने ऐसा नहीं करने पर ईरान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की चेतावनी दी है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बोर्ड ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम विवाद को सुरक्षा परिषद को सौंपने का फ़ैसला किया था. ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण मक़सद के लिए है जबकि कई देशों को शक है कि परमाणु कार्यक्रम का मक़सद परमाणु हथियार बनाना है. इस साल के शुरू में ईरान ने यूरेनियम संवर्धन का काम फिर से शुरू कर दिया था. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||