|
'परमाणु हमले' की संभावना से इनकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने उन आरोपों से इनकार किया है कि वह ईरान पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के वरिष्ठ सलाहकार डैन बार्टलेट ने एक पत्रिका में छपी ऐसी रिपोर्टों से इनकार किया. न्यूयॉर्कर पत्रिका में पत्रकार सेमुअर हर्श की इस रिपोर्ट में कहा गया था कि अमरीका ईरान के परमाणु ठिकाने पर संभावित हमले की तैयारी में तेज़ी ला रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनमें से एक विकल्प ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों पर रणनीतिक परमाणु हमला शामिल है. सेमुअर हर्श ने अपनी रिपोर्ट में तीन दावे किए हैं- पहला ये कि ईरान के अंदर अमरीका की गुप्त गतिविधि बढ़ गई है. दूसरा दावा ये है कि अमरीका ने ईरान पर संभावित हवाई हमले की योजना में तेज़ी आई है. हर्श की रिपोर्ट में तीसरा दावा ये है कि एक विकल्प ये भी खुला हुआ है कि सामरिक रूप में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया जाए ताकि अतिसुरक्षित परमाणु ठिकानों को नष्ट किया जा सके. रिपोर्ट वॉशिंगटन पोस्ट ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हो सकता है कि अमरीका ईरान के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई की सोच रहा हो. लेकिन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाल-फ़िलहाल कोई हमले की संभावना नहीं.
अख़बार का कहना है कि अमरीका ईरान को ये दिखाना चाहता है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो ईरान के ख़िलाफ़ बल प्रयोग किया जा सकता है. राष्ट्रपति बुश के वरिष्ठ सलाहकार बार्टलेट ने कहा सामान्य तौर पर की जा रही सुरक्षा और ख़ुफ़िया तैयारी के आधार पर कोई निष्कर्ष ग़लत सूचना है. उन्होंने कहा कि अमरीका ईरान के परमाणु मामले के कूटनीतिक हल को लेकर प्रतिबद्ध है. लेकिन बुश प्रशासन के आलोचकों ने इस रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की है. डेमोक्रेटिक सीनेटर जॉन केरी ने इस मामले पर व्हाइट हाउस के रुख़ की आलोचना की है. अपना परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू करने की ईरान की घोषणा के बाद नए सिरे से इस पर विवाद शुरू हो गया था. 29 मार्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान को अपना परमाणु शोध कार्यक्रम रोकने के लिए 30 दिनों की समयसीमा दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने फिर मिसाइल परीक्षण किया02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान पर प्रतिबंध का विचार उचित नहीं'31 मार्च, 2006 | पहला पन्ना महाशक्तियों की चेतावनी मगर ईरान अड़ा30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बैठक30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान मुद्दे पर वक्तव्य को मंज़ूरी29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ख़मेनेई ने वार्ता का समर्थन किया22 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अमरीका को ईरान की पेशकश पर संदेह 18 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बुश ने ईरान को आड़े हाथों लिया14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||