BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ईरान पर प्रतिबंध का विचार उचित नहीं'
मोहम्मद अल बारादेई
बारादेई ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में और ज़्यादा जानकारी चाहते हैं
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अध्यक्ष मोहम्मद अल बारादेई ने कहा है कि ईरान तात्कालिक रूप से कोई ख़तरा नहीं पेश कर रहा है और उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने का एक 'ख़राब विचार' है.

बारादेई ने कहा है, "हमें इस मामले में धैर्य से काम लेना होगा."

ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थाई सदस्यों और जर्मनी ने एक स्वर में ईरान से 30 दिनों के भीतर अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए राज़ी होने को कहा है.

इन देशों ने ऐसा नहीं करने पर ईरान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की चेतावनी दी है.

मगर इस बीच ईरान के विदेश मंत्री मनुचेहर मुत्तक़ी ने परमाणु तकनीक विकसित करने को अपना अधिकार बताया है.

परमाणु ऊर्जा एजेंसी में ईरानी राजदूत अली असग़र सुल्तानिया ने भी कहा, "ईरान इस बयान पर अफ़सोस ज़ाहिर करता है और परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए अपनी गतिविधियाँ जारी रखेगा."

सुल्तानिया ने ये भी कहा कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि के दायरे में रहते हुए एजेंसी के साथ सहयोग भी जारी रखेगा."

अली असग़र सुल्तानिया ने यह भी कहा कि हज़ारों साल की सभ्यता वाला देश ईरान धमकी की भाषा को सहन नहीं कर सकता.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इस बयान का स्वागत करते हुए कहा था कि इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहमति ज़ाहिर होती है.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने आगाह किया है कि अगर ईरान इस बयान में की गई माँगों पर अमल नहीं करता है तो उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

उधर बारादेई ने क़तर में कहा, "ईरान के लिए संदेश" ये है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब धैर्य खोता जा रहा है.

उन्होंने ईरान की तरफ़ इशारा देते हुए कहा, "आपसे अपेक्षा अब ये है कि आप मुझे ज़्यादा सूचना देकर मज़बूत करें."

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने ईरान को आड़े हाथों लिया
14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
ईरान गंभीर चिंता है:बुश
11 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>