|
ईरान पर पाबंदी को लेकर सहमति नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य देशों के बीच ईरान पर पाबंदी लगाने के मामले में कोई सहमति नहीं बन पाई. मॉस्को में तीन घंटे तक चली बातचीत के बावजूद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र की पाबंदी के बारे में एक राय नहीं बन पाई. वरिष्ठ अमरीकी राजनयिक निकोलस बर्न्स ने बताया कि सभी देशों के राजनयिकों में इस बात पर सहमति थी कि इस मामले पर तेज़ी से कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन इस बात पर सहमति नहीं हो सकी कि किस रूप में इसे लागू किया जाए. मॉस्को से बीबीसी संवाददाता स्टीव रोजेनबर्ग का कहना है कि ईरान पर संभावित प्रतिबंध के बारे में चर्चा होने की ख़बर है. असर बीबीसी संवाददाता का कहना है कि रूस और चीन ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को लेकर ज़्यादा उत्साहित नहीं थे क्योंकि उन्हें डर है कि इससे ईरान के साथ उनके आर्थिक संबंधों पर असर पड़ सकता है. इस बीच मिस्र के दौरे पर रवाना होने से पहले फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने कहा है कि परमाणु शस्त्र संपन्न ईरान स्वीकार्य नहीं है. पिछले सप्ताह ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने घोषणा की थी कि ईरान ने यूरेनियम का संवर्द्धन करने में सफलता पाई है. अमरीका का कहना है कि उसे लगता है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है. अमरीका का ये भी कहना है कि इसे रोकने के लिए हर तरह के क़दम उठाने के लिए दरवाज़े खुले हैं. हालाँकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है और अगर उस पर हमला किया गया तो वह उसका मज़बूती से जवाब देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने कहा ईरान पर सारे विकल्प खुले हैं18 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान से सीधी बातचीत की जाए17 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की ईरान को कड़ी चेतावनी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों के लिए मुस्लिम देशों से अपील14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर परमाणु एजेंसी ने दबाव बढ़ाया13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अल बारादेई ईरान को नहीं मना सके13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा'13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान के परमाणु कार्यक्रम की आलोचना12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||