|
अल बारादेई ईरान को नहीं मना सके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई ईरान को इस बात के लिए राज़ी करने में असफल रहे हैं कि वो परमाणु संवर्धन का संवेदनशील काम रोक दे. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी अपील की थी. हालांकि दोनों पक्ष आने वाले कुछ हफ़्तों तक इस मामले पर चर्चा जारी रखने के लिए सहमत हो गए हैं. अल बारादेई की तेहरान यात्रा ईरान की इस घोषणा के बाद हुई है कि यूरोनियम संवर्धन में सफल रहा है. हालांकि ईरान ने कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है. लेकिन कुछ पश्चिमी देशों को शक है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है. एक ओर तो अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ईरान से परमाणु संवर्धन रोकने की अपील कर रहे थे तो दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने फिर कहा कि उनका देश अपने परमाणु कार्यक्रम पर काम करना बंद नहीं करेगा. ईरान के परमाणु मामलों के मध्यस्थ अली लारिजानी से हुई मुलाक़ात के बाद अल बारादेई ने कहा कि अभी भी इस मामले को सुलझाने के लिए पर्याप्त समय है जिसमें ईरान की ऊर्जा ज़रुरतें भी पूरी हो सकें और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को भी दूर किया जा सके. अल बारादेई ने कहा है कि ईरान के साथ विश्वास बहाली को लेकर चर्चा सार्थक रही है. उल्लेखनीय है कि अल बारादेई को इस महीने के अंत तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रिपोर्ट देनी है कि ईरान 28 अप्रैल तक यूरेनियम संवर्धन रोक देने की अपील को स्वीकार कर रहा है या फिर वो प्रतिबंध झेलने को तैयार है. अमरीकी चेतावनी अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलिसा राइस ने चेतावनी दी है कि परमाणु संवर्धन रोकने की सुरक्षा परिषद की चेतावनी पर यदि ईरान ध्यान नहीं देता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. उन्होंने वॉशिंगटन में कहा कि ऐसी स्थिति में सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र के क़ानून के सातवें अनुच्छेद के तहत कार्रवाई पर विचार कर सकता है. इसके तहत ईरान के ख़िलाफ़ वो कार्रवाई की जा सकती है जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय चाहता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने ईरान को आड़े हाथों लिया14 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान मुद्दे पर वक्तव्य को मंज़ूरी29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना महाशक्तियों की चेतावनी मगर ईरान अड़ा30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान पर प्रतिबंध का विचार उचित नहीं'31 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने फिर मिसाइल परीक्षण किया02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु हमले' की संभावना से इनकार10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||