|
ईरान से सीधी बातचीत की जाए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के कुछ सांसदों का कहना है कि बुश प्रशासन को परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर ईरान से सीधी बातचीत करनी चाहिए. अमरीका और ईरान के बीच सीधी बातचीत की मांग राष्ट्रपति बुश की उस नीति से बिल्कुल अलग है जिसके तहत वो ईरान पर बहुपक्षीय दबाव की बात करते हैं. सीनेट की विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन रिचर्ड लुगर ने कहा है कि इस समय ईरान पर प्रतिबंध लगाना बहुत जल्दबाज़ी होगी. ईरान के मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक इसी महीने होनी है. ईरान ने पिछले हफ्ते घोषणा की है कि उसे यूरेनियम का संवर्धन करने में सफलता मिली है. प्रतिबंध अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलिज़ा राइस का कहना है कि सुरक्षा परिषद उन उपायों पर विचार करेगा जिसके तहत ईरान को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मानने पर मजबूर किया जा सके. लेकिन सांसद लुगर का कहना है कि अच्छा यह होगा कि अमरीका ईरान के साथ सीधी बातचीत करे. उन्होंने अमरीकी टेलीविज़न पर कह " ईरान ऊर्जा के बड़े स्रोतों में से एक है. हमें उनसे बात करनी चाहिए. " एक अन्य सीनेटर क्रिस्टोफर डॉड भी लुगर की राय से सहमत हैं और कहते हैं " मेरा मानना है कि हमें सीधी बातचीत की ज़रुरत है. इसका ये मतलब नहीं कि हम ईरान से सहमत हैं लेकिन एक विकल्प तो खुलता है." हालांकि सदन में रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि डंकन हंटर कहते हैं कि ईरान के मामले में बातचीत शुरु करने के लिए एक ऐसा पक्ष ( ईरान) भी चाहिए जो कम से कम आपकी बात सुनने को तैयार हो. हाल ही में अमरीका ईरान से सीधी बातचीत के लिए तैयार हुआ था लेकिन वो भी सिर्फ इराक़ में स्थायित्व के मुद्दे पर. सुरक्षा परिषद की बैठक 28 अप्रैल को होनी है. परिषद ने ईरान से कहा है कि वो 28 अप्रैल तक अपनी सारी परमाणु गतिविधियां बंद कर दे. हालांकि तेहरान का कहना है कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए अपना परमाणु कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा. सुरक्षा परिषद के कुछ देश ईरान पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में हैं लेकिन रुस और चीन इसका विरोध करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरेनियम का संवर्धन किया ईरान ने11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना परमाणु मामले में ईरान पर बढ़ा दबाव12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान के परमाणु कार्यक्रम की आलोचना12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा'13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर परमाणु एजेंसी ने दबाव बढ़ाया13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु हमले' की संभावना से इनकार10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने फिर मिसाइल परीक्षण किया02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||