|
ईरान ने कहा प्रतिबंधों का ख़तरा नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने भरोसा व्यक्त किया है कि उसके परमाणु विवाद को लेकर प्रतिबंध लगाने के किसी भी प्रयास का रूस और चीन विरोध करेंगे. ईरान परमाणु मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों और जर्मनी की पेरिस में हो रही बैठक से पहले ईरानी विदेश मंत्री मनुचहर मोत्तकी ने कहा कि वीटो अधिकार वाले दो देशों ने ईरान पर हमले या प्रतिबंध लगाए जाने का विरोध करेंगे. तेहरान से प्रकाशित अख़बार कायहान से बातचीत में मोत्तकी ने कहा, "(रूस और चीन ने) औपचारिक तौर पर और कूटनीतिक वार्ताओं में हमें कहा है कि वे ईरान पर प्रतिबंधों और हमले के ख़िलाफ़ हैं." उन्होंने कहा, "कुछ लोगों का यह मानना बहुत ग़लत है कि सुरक्षा परिषद के माध्यम से पश्चिमी देश कुछ भी कर सकते हैं." उल्लेखनीय है कि रूस और चीन दोनों ने ईरान को संयुक्त राष्ट्र की चिंताओं पर ग़ौर करने को कहा है लेकिन साथ स्थिति को और जटिल बनाने वाले किसी क़दम का विरोध करने की भी बात की है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में ईरान पर यूरेनियम संवर्द्धन का काम नहीं रोकने का आरोप लगाया गया है. कड़ा प्रस्ताव लाने का प्रयास अमरीका, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी चाहते है कि संयुक्त राष्ट्र ईरान को प्रतिबंधों की चेतावनी दे. अमरीका ईरान के ख़िलाफ़ सुरक्षा परिषद में एक कड़ा प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहा है. ईरान ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव की अनदेखी करने की बात की है. ईरान का आरोप है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण होने के बावज़ूद अमरीका उस पर हमले की सोच रहा है. पेरिस में हो रही बैठक छहों देशों के विदेश मंत्रियों की नौ मई को न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक से पहले हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ेगा'29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना दबाव के आगे नहीं झुकेंगे: ईरान29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान ने परमाणु संवर्द्धन बंद नहीं किया'27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'अन्य देशों को भी परमाणु तकनीक देंगे'25 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना परमाणु संवर्द्धन पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 23 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||