|
ईरान मसले पर सुरक्षा परिषद में मतभेद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गहरे मतभेद उभर आए हैं. रुस ने कहा है कि उसने इस मामले में अमरीका से बात की है ताकि पूरे मसले का कूटनीतिक हल निकाला जा सके. रुस ने कहा है कि उनके विदेश मंत्री सेर्गेई इवानोव ने ईरान के मुद्दे पर अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलिज़ा राइस से फोन पर बात की है. न्यूयार्क में सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों के प्रतिनिधि इसी मुद्दे पर बहस कर रहे हैं. रुस और चीन ने उस प्रस्ताव के मसौदे पर भी आपत्ति जताई है जिसमें ईरान को चेतावनी देने की बात कही गई है. यह प्रस्ताव पश्चिमी देशों का है. रुस का कहना है कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के ज़रिए ईरान और संयुक्त राष्ट्र के बीच विश्वास बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए. चीन का कहना है कि ऐसे धमकी वाले किसी प्रस्ताव से ईरान के ख़िलाफ सैनिक कार्रवाई का रास्ता साफ हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत विताली चुरकिन ने कहा कि उनका देश ईरान परमाणु मामले में संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सातवें अध्याय की व्यवस्थाओं के तहत प्रस्ताव पारित करने के प्रयासों का विरोध कर रहा है. अविश्वास संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत जावद ज़रीफ़ ने सुरक्षा परिषद के मसौदे की निंदा करते हुए कहा कि अब भी मसले के शांतिपूर्ण समाधान की तमाम संभावनाएँ बची हुई हैं. उल्लेखनीय है कि मसौदे में ईरान से यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने या फिर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है. ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बताता रहा है जबकि पश्चिमी देशों को चिंता है कि ईरान परमाणु हथियार कार्यक्रम चला रहा है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी अपनी रिपोर्ट में कह चुकी है कि ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन रोकने की माँग की अनसुनी कर दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'टकराव की ओर बढ़ रहे हैं पश्चिमी देश'04 मई, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में ईरान पर चर्चा03 मई, 2006 | पहला पन्ना दबाव के आगे नहीं झुकेंगे: ईरान29 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान ने परमाणु संवर्द्धन बंद नहीं किया'27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना यूरेनियम का संवर्धन किया ईरान ने11 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना महाशक्तियों की चेतावनी मगर ईरान अड़ा30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||