|
'ईरान प्रस्ताव पर विचार करेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में छह देशों के सुझाए गए प्रस्ताव पर विचार करेगा. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि ईरान अपना परमाणु संवर्द्धन का काम रोक देगा. पिछले दिनों इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य देशों और जर्मनी ने मिलकर तैयार किया है. इसके तहत ईरान के यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने की स्थिति में एक वैकल्पिक व्यवस्था सुझाई गई है. हालांकि प्रस्ताव में दिए गए सुझावों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. 'राष्ट्रीय हित' राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने उनसे फ़ोन पर संपर्क किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के इस प्रस्ताव पर गौर करने को कहा. इस बारे में यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख हाविए सोलाना अगले दो दिनों के लिए इस मसले पर बातचीत के लिए ईरान में होंगे. उधर ईरान के राष्ट्रपति ने साफ़ कर दिया है कि ईरान कोई भी फ़ैसला अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर ही लेगा. तेहरान से बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि इस बार ईरान के राष्ट्रपति के तेवर बदले हुए नज़र आए. ग़ौरतलब है कि ईरान अमरीका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई अन्य देशों के दबाव के बावजूद अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखने की बात कहता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें सोलाना प्रस्ताव लेकर ईरान जाएंगे03 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने 'पश्चिमी दबाव को नकारा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान 10 साल में बम बना लेगा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना यूरेनियम संवर्द्धन जारी रहेगा: ईरान01 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान को पैकेज देने पर सहमति01 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||