|
'ईरान की प्रारंभिक प्रतिक्रिया सकारात्मक' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में पेश किए गए अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों पर ईरान की प्रारंभिक प्रतिक्रिया सकारात्मक है. इन प्रस्तावों के बारे में ईरान के वार्ताकार ने कहा था कि कुछ प्रस्ताव सकारात्मक हैं लेकिन कुछ प्रस्तावों में कई तरह की अस्पष्टताएँ भी हैं. इन प्रस्तावों को संयुक्त राष्ट्र के पाँच स्थायी सदस्यों और जर्मनी का समर्थन हासिल है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख हाविए सोलाना ने इन छह देशों के प्रस्ताव ईरान के वार्ताकार के समक्ष तेहरान में रखे और ईरान की प्रतिक्रिया को 'रचनात्मक' बताया था. लेकिन बीबीसी के कूटनीतिक संवाददाता का कहना है कि इन सकारात्मक शब्दों के बाद, बहुत ही कठिन वार्ताओं और तोल-मोल का दौर शुरु हो सकता है. 'समय ही बताएगा' अमरीकी राष्ट्रपति बुश का कहना था कि ईरान की प्रतिक्रिया में उन्हें आशा की किरण नज़र आती है लेकिन उन्होंने या भी कहा कि समय ही बताएगा कि ईरानी इस मुद्दे पर कितने गंभीर हैं. उनका कहना था कि वे इस संकट का हल कूटनीतिक के ज़रिए निकालना चाहते हैं. उनका कहना था, "उन्हें किसी एक विकल्प को चुनना है. मैं कह चुका हूँ कि अमरीका उनके साथ बातचीत के लिए तैयार है, शर्त केवल एक है कि वे यूरेनियम संवर्द्धन का काम बंद करें और इसका प्रमाण हो." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बहुत समय में अमरीका और ईरान के बयानों में इतना सकारात्मक रुख़ नज़र नहीं आया. पश्चिमी देशों के राजनयिकों ने बीबीसी को बताया है कि ईरान के सामने जो प्रस्ताव रखे गए हैं उनमें ईरान को विमानों के कलपुर्ज़े ख़रीदने देने की अनुमति और उसे संवर्द्धित ईंधन और लाइट वॉटर परमाणु उपकरण उपलब्ध करवाना शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान प्रस्ताव पर विचार करेगा'04 जून, 2006 | पहला पन्ना ईंधन आपूर्ति रोकी जा सकती है: ख़मेनेई04 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने 'पश्चिमी दबाव को नकारा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान 10 साल में बम बना लेगा'02 जून, 2006 | पहला पन्ना यूरेनियम संवर्द्धन जारी रहेगा: ईरान01 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान को पैकेज देने पर सहमति01 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||