|
'यूरेनियम संवर्द्धन पर बातचीत संभव' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी ने ईरान से स्पष्ट किया है कि यदि वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँचों स्थायी सदस्यों के प्रस्ताव पर बातचीत करना चाहता है तो उसे यूरेनियम संवर्द्धन का काम बंद करना होगा. जर्मनी और ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच बर्लिन में मुलाक़ात हुई जिसमें जर्मनी ने ईरान के सामने अपने विचार रखे लेकिन ईरान बिना शर्त बातचीत के अपने रुख़ पर कायम है. जर्मनी के विदेश मंत्री फ़्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर और ईरान के विदेश मंत्री मनूचेहर मोत्तकी के बीच बर्लिन में मुलाक़ात हुई. बैठक का उद्देश्य वार्ता का उद्देश्य उस अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर ईरान का रुख़ जानना था जिसे जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँचों स्थायी सदस्यों ने मिलकर इस महीने ईरान के सामने रखा था. जर्मनी के विदेश मंत्री फ़्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर ने कहा,"मैं केवल अपनी बात दोहरा सकता हूँ और मैंने ईरानी मंत्री से यूरेनियम संवर्द्धन स्थगित करने का आग्रह किया ताकि वार्ता शुरू हो सके." उधर ईरानी विदेश मंत्री मनूचेहर मोत्तकी का कहना था कि ईरान बात ज़रूर करेगा लेकिन बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छह देशों ने जो प्रस्ताव रखा है उसमें कई सकारात्मक बातें अवश्य हैं लेकिन उसमें कुछ जटिल मुद्दे हैं जिनपर विचार किया जा रहा है. मनूचेहर मोत्तकी ने कहा,"हम बहुत गंभीरता से इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और जैसे ही हम किसी नतीजे पर पहुँचते हैं, हम अपने यूरोपीय साथियों को बता देंगे." इस तरह से एक बार फिर ये स्पष्ट नहीं हो सका है ईरान के सामने रखे गए अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर ईरान का जवाब कब आएगा. पश्चिमी देश चाहते हैं कि वे मध्य जुलाई में रूस में होने वाली जी-8 देशों की बैठक से पहले ईरान की ओर से जवाब चाहते हैं. मनूचेहर मोत्तकी ने तो स्पष्ट नहीं किया कि जवाब कब दिया जाएगा लेकिन ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने पिछले हफ़्ते कहा था कि ईरान अगस्त के अंत तक ही अपना जवाब देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें आगे बढ़ाया गया क़दम-ईरान16 जून, 2006 | पहला पन्ना रूस ने पाइपलाइन बनाने की पेशकश की16 जून, 2006 | पहला पन्ना विवाद पर सकारात्मक बहस हो: ईरान12 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान का यूरेनियम संवर्द्धन जारी'08 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान की प्रारंभिक प्रतिक्रिया सकारात्मक'07 जून, 2006 | पहला पन्ना ईरान के ताज़ा रुख़ का विश्लेषण07 जून, 2006 | पहला पन्ना 'कुछ प्रस्ताव सकारात्मक, कुछ अस्पष्ट'06 जून, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान प्रस्ताव पर विचार करेगा'04 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||