|
'ईरान ने लेबनान पर वचनबद्धता दोहराई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि ईरान ने लेबनान पर यूएन प्रस्ताव को लेकर अपनी वचनबद्धता दोहराई है. कोफ़ी अन्नान ने तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से मुलक़ात के बाद ये बात कही. कोफ़ी अन्नान ने ये भी कहा कि ईरान यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम के बारे में बात करने को भी तैयार है लेकिन बातचीत से पहले वो संवर्द्धन का काम बंद नहीं करेगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हॉलोकास्ट के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि ये एक सच्चाई है जिसे स्वीकार करना चाहिए. ईरान के राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष हॉलोकास्ट को एक ‘मिथक’ बताया था. लेबनान
कोफ़ी अन्नान ईरान के राष्ट्रपति, सर्वोच्च धार्मिक नेता ख़मेनेई और अन्य नेताओं से मिलने के लिए शनिवार को ईरान पहुँचे थे. महमूद अहमदीनेजाद से मुलाकात के बाद कोफ़ी अन्नान ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ईरान संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1701 का समर्थन करेगा. इस प्रस्ताव के आधार पर ही हिज़्बुल्ला और इसराइल के बीच लड़ाई पिछले महीने ख़त्म हो पाई थी. ईरान को हिज़्बुल्ला का समर्थक माना जाता है. परमाणु मुद्दे पर बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति ने बातचीत करने को लेकर ईरान की सहमति जताई है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति मामलों के प्रमुख हाविए सोलाना अगले हफ़्ते ईरान के परमाणु वार्ताकार से मिलने वाले हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा दी गई समयसीमा के तहत ईरान को 31 अगस्त तक यूरेनियम संवर्द्धन का काम बंद करना था. अमरीका ने कहा है कि ईरान पर प्रतिबंध लगाने को लेकर वो यूरोपीय देशों से बात कर रहा है. अमरीका और यूरोपीय संघ के देशों का कहना है कि ईरान अपना परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम पूरी तरह रोके. यूरोपीय संघ ने ईरान से बातचीत के लिए दो सप्ताह का समय निर्धारित किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने आईएईए की रिपोर्ट ख़ारिज की01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी प्रधानमंत्री की मदद की गुहार31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान के लिए 90 करोड़ डॉलर31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'ईरान ने समय सीमा नज़रअंदाज़ की'31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना क्लस्टर बमों के बारे में नक्शे की माँग31 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल की आलोचना की30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान की नाकेबंदी हटाने से इनकार30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने तबाही का जायज़ा लिया29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||