|
लेबनान के लिए 90 करोड़ डॉलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के पुनर्निर्माण के लिए धन जुटाने के वास्ते स्वीडन में हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में घोषणा की गई है कि लगभग 90 करोड़ डॉलर की रक़म जुटा ली गई है. स्वीडन के विदेश मंत्री ने स्टॉकहोम में इस सम्मेलन में यह घोषणा की. इसे मिलाकर अब तक लेबनान के पुनर्निर्माण के लिए एक अरब बीस करोड़ डॉलर की रक़म के आश्वासन मिल चुके हैं. इससे पहले लेबनान के प्रधानमंत्री फ़ुआद सिन्यूरा ने अपने देश के पुनर्निर्माण पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय दानदाता सम्मेलन में मदद की भावुक अपील की थी. उन्होंने कहा कि इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच भीषण लड़ाई के बाद देश का बुनियादी ढाँचा बिखर चुका है और उसे फिर से बनाने के लिए तुरंत मदद की ज़रूरत है. फ़ुआद सिन्यूरा ने कहा कि लेबनान एक ऐसा देश था जिसमें ख़ुशहाली और प्रगति नज़र आती थी लेकिन अब वहाँ तबाही, विस्थापन और मौत के निशान नज़र आते हैं. सिन्यूरा ने स्वीडन के स्टॉकहोम में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि इसराइली हमले ने लेबनान में अरबों डॉलर की तबाही की है और अगर इसराइल ने लेबनान के सभी हिस्सों से अपनी सेना नहीं हटाई तो पुनर्निर्माण के कार्यों में बाधा आएगी. इस सम्मेलन में उम्मीद जताई गई कि लेबनान के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए पचास करोड़ डॉलर की रक़म जुटाई जा सकेगी. लेबनान के पुनर्निर्माण कार्यों पर कुल साढ़े तीन अरब डॉलर से ज़्यादा का ख़र्च आने का अनुमान लगाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल की आलोचना की30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान की नाकेबंदी हटाने से इनकार30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने तबाही का जायज़ा लिया29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट ने समितियाँ बनाने की घोषणा की28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अन्नान की इसराइल-हिज़्बुल्ला से अपील28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्ध के लिए नसरल्ला ने खेद जताया27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शांतिसेना गठन में योगदान का स्वागत26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सैनिकों की संख्या पर शिराक के सवाल25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||