|
शांतिसेना गठन में योगदान का स्वागत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी एडवर्ड मोर्टीमर ने कहा है कि वे लेबनान के दक्षिणी हिस्से में शांति सेना तैनाती के लिए पर्याप्त संख्या में सैनिक भेजने की दिशा में देशों से ठोस वादे हासिल करने के काफ़ी नज़दीक हैं. एडवर्ड मोर्टीमर ने बीबीसी से कहा है कि अनेक एशियाई देशों से लेबनान में शांति सेना में योगदान के लिए ठोस आश्वासन हासिल हुए हैं. ग़ौरतलब है कि यूरोपीय संघ के सदस्य देश लेबनान शांति सेना के लिए क़रीब सात हज़ार सैनिक भेजने पर सहमत हो गया है और एशियाई देशों का योगदान उसके अलावा होगा. संयुक्त राष्ट्र इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच दक्षिणी लेबनान में हुए युद्धविराम प्रस्ताव पर अमल कराने के लिए क़रीब पंद्रह हज़ार शांति सैनिक तैनात करने की कोशिश कर रहा है. मोर्टोमर ने यह भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में योगदान के लिए तुर्की से भी कुछ आश्वासन मिलने का इंतज़ार कर रहा है जो कि इतिहास और तुर्की की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए काफ़ी महत्वपूर्ण क़दम होगा. संयुक्त राष्ट्र ने उम्मीद जताई है कि एक सप्ताह के भीतर कुछ सैनिक दक्षिणी लेबनान में तैनात करने की स्थिति बन सकेगी, हालाँकि यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष देश फिनलैंड के विदेश मंत्री ने कहा है कि पूरी शांति सेना तैनात करने में दो से तीन महीने तक का समय लग सकता है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इटली से कहा है कि वह शांति सेना की कमान फ़रवरी में फ्रांस से अपने हाथों में ले ले. शुक्रवार को ब्रसेल्स में कोफ़ी अन्नान ने कहा कि लेबनान में शांति सेना तैनात करने की योजना तभी कारगर साबित होगी जब कि बढ़ाई हुई शांति सेना - यूनिफ़िल-2 मज़बूत और भरोसेमंद हो. दक्षिणी लेबनान में तैनात शांति सैनिकों को सामरिक दिशा-निर्देश देने के लिए एक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा जो न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा और इटली के एक जनरल उस प्रकोष्ठ की कमान संभालेंगे. इसराइल ने फिर कहा है कि वह दक्षिणी लेबनान से तब तक अपनी सेनाएँ नहीं हटाएगा जब तक कि वहाँ संयुक्त राष्ट्र शांति सेना तैनात नहीं हो जाती है. इस बीच यूरोपीय संघ की विदेश नीति मामलों के अध्यक्ष ज़ेवियर सोलाना ने इसराइल से कहा है कि वह लेबनान की हवाई और समुद्री नाकेबंदी हटा ले. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोपीय संघ आधे शांति सैनिक भेजेगा25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सैनिकों की संख्या पर शिराक के सवाल25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अन्नान की शांति सेना के मुद्दे पर बैठक25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फ्रांस शांति सैनिक बढ़ाएगा 24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमरीका लेबनान को 23 करोड़ डॉलर देगा21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना स्थगित18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्ध के बाद निराशा झेल रहे हैं ओल्मर्ट18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'यूरोपीय देश तुरंत शांति सैनिक भेजें'18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||