|
अमरीका लेबनान को 23 करोड़ डॉलर देगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने लेबनान के पुनर्निर्माण के लिए 23 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की है जिससे सड़कें, पुल और स्कूल बनाए जाएँगे. लेकिन लेबनान के वित्त मंत्री समी हद्दाद का कहना है कि उनके देश को लड़ाई के कारण 3.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. उधर इसराइल और हिज़्ज़बुल्ला के बीच संघर्षविराम के एक हफ़्ते बाद इसराइली सेना का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में उसने तीन हिज़्ज़बुल्ला लड़ाकों पर गोलियाँ चलाई हैं. इसराइल ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि ये लोग मारे गए या फिर घायल हुए. लेकिन एक अरबी टीवी चेनल का कहना है कि हिज़्ज़बुल्ला के तीन लोग मारे गए हैं और चार इसराइली सैनिक घायल हुए हैं. राष्ट्रपति बुश ने जल्द ही लेबनान में अंतरराष्ट्रीय शांति रक्षक दल तैनात करने की बात की है और इटली ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र शांति दल का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. इटली के प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को इस बारे में फ़ैसला करना होगा. इसराइल में विवाद और प्रदर्शन दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ दूत इसराइली मंत्रियों से संयुक्त राष्ट्र के संघर्षविराम प्रस्ताव को लागू करने के बारे में बातचीत कर रहे हैं. उधर इसराइल के भीतर हिज़्ज़बुल्ला के साथ लड़ाई के संचालित किए जाने के तरीके पर विवाद खड़ा हो गया है. इसराइली सेना के सैकड़ों रिज़र्विस्ट यानि अतिरिक्त सैन्य बलों ने इस बारे में एक खुला पत्र लिखा है और पूरे मामले की जाँच की माँग की है. इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट के दफ़्तर के बाहर भी प्रदर्शन हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी उप प्रधानमंत्री हिरासत में19 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना स्थगित18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्ध के बाद निराशा झेल रहे हैं ओल्मर्ट18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'यूरोपीय देश तुरंत शांति सैनिक भेजें'18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में शांति सैनिकों के योगदान की पेशकश17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी सैनिक दक्षिण में पहुँचे17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी सेना की दक्षिण में तैनाती शुरू17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर कई बैठकें16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||