|
फ़लस्तीनी उप प्रधानमंत्री हिरासत में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सैनिकों ने एक ताज़ा कार्रवाई के तहत फ़लस्तीनी उप प्रधानमंत्री नासिर अल शाएर को रामल्ला शहर स्थित उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया है. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने इस ख़बर की पुष्टि की है. नासिर फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के नेता हैं जो इसराइल के अस्तित्व को मान्यता देने से इनकार करता है. इसी वर्ष मार्च में हुए चुनावों के बाद हमास को जीत हासिल हुई और हमास के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ. अभियान शनिवार को इसराइली सैनिकों ने उनके घर को चारों ओर से घेर लिया और उनकी पत्नी से कहा कि वो उनके पति को ले जाने आए हैं. हमास नेता की पत्नी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से वो बचते-छुपते रहे हैं और उनका घर पर रहना कम ही हो रहा था. इस साल जून में एक इसराइली सैनिक के गज़ा पट्टी के पास से अगवा कर लिया गया था जिसके बाद से इसराइल ने इस तरह की छापामारी बढ़ा दी है. अभी तक इसराइली सेना क़रीब 60 हमास नेताओं को गिरफ़्तार कर चुकी है जिनमें फ़लस्तीनी कैबिनेट के एक लगभग एक तिहाई सदस्य भी शामिल थे. हालाँकि इनमें से कई नेताओं को बाद में छोड़ दिया गया. इसराइल का कहना है कि हमास एक चरमपंथी संगठन है इसीलिए इसके नेताओं को गिरफ़्तार किया जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'गज़ा में सेना का अनुपातहीन उपयोग'07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना सैनिक को रिहा करने की अपील07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में बड़ी सैनिक कार्रवाई को हरी झंडी05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना उत्तरी गज़ा तक पहुँची03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमास ने इसराइल पर हमले की धमकी दी02 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||