|
हमास ने इसराइल पर हमले की धमकी दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी संगठन हमास की सैन्य इकाई ने चेतावनी दी है कि यदि इसराइल ने अपनी कार्रवाई बंद नहीं की तो वह उसके नागरिक ठिकानों पर हमला करेगा. दूसरी ओर इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने सेना को अपनी कार्रवाई में तेज़ी लाने का आदेश दिया है. इसराइल ने एक सप्ताह पहले अगवा किए 19 वर्षीय एक सैनिक को छुड़ाने के लिए मंगलवार की रात से हमले शुरू किए थे. इसके पहले फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह ग़ज़ा में चल रही इसराइली कार्रवाई से फ़लस्तीनी जनता की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करे. एक सप्ताह पहले फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने एक इसराइली सैनिक को अगवा कर लिया था जिसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमले किए हैं. शनिवार की रात इसराइल के हवाई हमले में प्रधानमंत्री हानिया का कार्यालय भी नष्ट हो गया. इस कार्यालय के बचे-खुचे हिस्से में हानिया ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने ने कहा कि इसराइली कार्रवाई से ग़ज़ा में मानवीय त्रासदी का ख़तरा पैदा हो गया है. फ़लस्तीनी मंत्रियों ने भी कहा है कि वे संयुक्त राष्ट्र युद्ध न्यायाधिकरण में इसराइल के ख़िलाफ़ शिकायत करेंगे. इसराइली विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता मार्क रेगेव ने कहा है कि हमला सांकेतिक था और इसका मक़सद हमास नेतृत्व को कड़ा संदेश भेजना था. दूसरी ओर इसराइल ने ग़ज़ा में खाद्य सामग्री और चिकित्सा सहायता भेजे जाने के लिए शहर के मुख्य प्रवेश द्वार को अस्थायी रूप से खोल दिया है. कार्रवाई इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने अगवा किए गए सैनिक को छुड़ाने के लिए सेना को अपनी कार्रवाई में तेज़ी लाने का आदेश दिया है.
कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ने यह घोषणा की. लेकिन उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया. इस बीच ग़ज़ा पर इसराइल का हवाई हमला जारी है. रात में हुए हमले में फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया का कार्यालय भी नष्ट हो गया. इसराइल के गृह मंत्री का कहना है कि इसराइल हमास से जुड़े संगठनों पर हमला जारी रखेगा. बड़ी संख्या में इसराइली सैनिक और टैंक ग़ज़ा की दक्षिणी-पूर्वी सीमा पर तैनात हैं. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया ने अपने कार्यालय पर हुए हमले को विवेकहीन कार्रवाई बताया. अपने कार्यालय का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया, "उन्होंने फ़लस्तीनी लोगों के प्रतीक को निशाना बनाया है." इसराइल के हमले में तीन सुरक्षागार्ड घायल हो गए थे. हमले के बाद प्रधानमंत्री हानिया ने फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास से भी मुलाक़ात की. मुलाक़ात एक घंटे तक चली. इस हमले के पहले महमूद अब्बास ने भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि समस्या का शांतिपूर्ण समाधान निकल जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथी गुटों ने नई माँगे रखीं01 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'अभियान सरकार को गिराने की साजिश'30 जून, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी मंत्री पकड़े29 जून, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना उत्तरी गज़ा में भी29 जून, 2006 | पहला पन्ना हमास और ख़ालिद मशाल की मुश्किल28 जून, 2006 | पहला पन्ना इसराइल की ख़तरनाक कार्रवाई की धमकी28 जून, 2006 | पहला पन्ना कूटनीति को एक मौक़ा देने की अपील27 जून, 2006 | पहला पन्ना हवाई हमले के बाद, ज़मीनी कार्रवाई भी27 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||